Kanpur Dehat News: जवान के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, सीआरपीएफ जवानों ने दी सलामी
Kanpur Dehat News: जवान के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव लाया गया। जहां लोगों ने नम आखों से जवान को आखिरी विदाई दी। साथ ही राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।;
Kanpur Dehat News: उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर देहात के पुखरायां सारौठा के रहने वाले सीआरपीएफ जवान चरण सिंह की असम में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। जवान के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव लाया गया। जहां लोगों ने नम आखों से जवान को आखिरी विदाई दी। साथ ही राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
सीआरपीएफ जवान चरण सिंह 1988 बैच के थे
बता दें कि कानपुर देहात के पुखरायां सारौठा गांव निवासी चरण सिंह 1988 बैच के सीआरपीएफ जवान थे, जिनकी पोस्टिंग असम तेजपुर की तीस बटालियन में उप निरीक्षक पद पर थी, वर्तमान में वह सीआईएटी सिलचर में इंस्पेक्टर प्रमोशन की ट्रेनिंग में थे।
बताया जा रहा है कि अचानक जवान के पेट में तेज दर्द हुआ, जिसके बाद सहयोगियों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई। घटना के बाद इसकी सूचना परिजनों को दी गई।
सीआरपीएफ जवान के जवान को सलामी के बाद दी गई अंतिम विदाई
वहीं सीआरपीएफ जवान चरण सिंह का पार्थिव शरीर बीती देर रात उनके गांव सारौठा पहुंचा और उन्हें सलामी के बाद अंतिम विदाई दी गई है। साथ ही सूचना पर कानपुर देहात और कानपुर नगर के सीआरपीएफ परिवार ग्रुप से जुड़े जवान भी शहीद जवान की श्रद्धांजलि देने के लिए उपस्थित हुए।