Kanpur Dehat: पांच किलो अवैध गांजे के साथ वैगनआर कार सवार दो युवक पुलिस के लगे हाथ, भेजा जेल
Kanpur Dehat News: पुलिस के भय से कार सवार भेवान से केसरी निवादा नहर पटरी की तरफ तेज रफ्तार से भागने पर पुलिस को शक हुआ और पीछा कर उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया।;
Kanpur Dehat News: भेवान से केसरी निवादा नहर पटरी पर शिवली पुलिस ने वैगनआर कार सवार दो युवकों को अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
बुधवार की दोपहर कोतवाल हरमीत सिंह , औनहां चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह दीवान बृजेश कुमार आरक्षी राज दीप, वैभव व सत्यवीर शिवली क्षेत्र के भेवान स्टाप पर सघन चेकिंग अभियान के तहत क्षेत्र में होने वाले अपराध के विषय में चर्चा कर रहे थे। तभी शिवली की तरफ से एक वैगनआर कार आती हुई दिखाई पड़ी। पुलिस के भय से कार सवार भेवान से केसरी निवादा नहर पटरी की तरफ तेज रफ्तार से भागने पर पुलिस को शक हुआ और पीछा कर उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर कार के अंदर से पांच किलो अवैध गांजा बरामद किया गया।पकड़े जाने पर कार में चालक मरहमताबाद गांव निवासी पुष्पेन्द्र सिंह यादव उर्फ राहुल पुत्र पदम कांत तथा उसके साथी कंजड़ डेरा केसरी निवादा गांव के दिलदार कंजड़ पुत्र स्व लल्लू से कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों युवकों ने उक्त गांजे को दिल्ली से खरीद कर क्षेत्र में सप्लाई कर पैसे कमाने की बात स्वीकार की। पुलिस की तलाशी में तीन मोबाइल फोन व तौलने की इलेक्ट्रॉनिक्स मशीन भी बरामद की गई है। दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा है।