Kanpur Dehat News: प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जिले की फैक्ट्रियों की बनाई सूची, गंदे पानी को न बहाए जाने के दिए निर्देश
Kanpur Dehat News: कानपुर देहात के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा संगम का जलस्तर बढ़ाने के साथ उसकी सफाई को लेकर प्रदूषण विभाग ने जिले की फैक्ट्रियों से निकलने वाले गंदे पानी को न बहाए जाने के निर्देश दिए हैं।
Kanpur Dehat News: प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के आयोजन के चलते उत्तर प्रदेश सरकार सख्त दिखाई दे रही है। वहीं महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए नदियों में साफ स्वच्छ पानी को लेकर के विशेष कार्यक्रम अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसके चलते हुए औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाले दूषित पानी को रोकने के लिए कंपनियों पर कार्रवाई की जा रही है। कानपुर देहात में रनिया वह जैनपुर स्थित औद्योगिक इकाइयों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।
शाही स्नान को लेकर सरकार के इंतजाम
महाकुंभ में होने वाले 13 जनवरी से 26 फरवरी तक छह शाही स्नान हैं। शाही स्नान को लेकर सरकार द्वारा कुछ खास इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी क्रम में कानपुर देहात के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा संगम का जलस्तर बढ़ाने के साथ उसकी सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। जिसको लेकर प्रदूषण विभाग ने जिले की फैक्ट्रियों से निकलने वाले गंदे पानी को न बहाए जाने के निर्देश दिए हैं।
गुरुवार को शासन द्वारा जारी आदेश के बाद प्रदूषण विभाग भी हरकत में आ गया है। हालांकि औद्योगिक क्षेत्र रनियां, जैनपुर, रायपुर में प्रदूषण विभाग द्वारा निरीक्षण किया जा चुका है। फैक्ट्रियों के पानी को बंद करने के लिए दोबारा सूची बनाई जाएगी।
क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी मनोज चौरसिया ने बताया कि महाकुंभ मेले में शाही स्नान को लेकर शासन द्वारा जो निर्देश मिले हैं उसकी प्रक्रिया ही शुरू हो गई है। कुछ चिह्नित फैक्ट्रियों की सूची बनाई जा रही है जिन्हें शाही स्नान के पहले से ही पानी को बंद करना पड़ेगा।
ये होंगे मुख्य स्नान : पौष पूर्णिमा 13 जनवरी, मकर संक्रांति 14 जनवरी, मौनी अमावस्या 29 जनवरी, बसंत पंचमी 3 फरवरी, माघी पूर्णिमा 12 फरवरी, महाशिवरात्रि 26 फरवरी।