Kanpur Dehat News: स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्थाओं का पर्दाफाश, इमरजेंसी में मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में इलाज
Kanpur Dehat News: मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने मामले का संज्ञान लिया और जांच की कार्यवाही शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग की इस लापरवाही ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जिम्मेदारियों और सेवाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।;
Kanpur Dehat News: कानपुर देहात के सिकंदरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य सेवाओं का एक मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें डॉक्टर और कर्मचारी मोबाइल टॉर्च की रोशनी में इमरजेंसी मरीजों का इलाज करते नजर आ रहे हैं। यह मामला बुधवार का बताया जा रहा है, जब सिकंदरा में भीषण सड़क हादसा हुआ था।
इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई और 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में समुचित रोशनी की व्यवस्था नहीं थी, जिसके चलते डॉक्टर और कर्मचारियों को मरीजों का इलाज करने के लिए मोबाइल टॉर्च का सहारा लेना पड़ा। हालांकि, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो बड़े जनरेटर भी मौजूद हैं, लेकिन इमरजेंसी में उनका इस्तेमाल नहीं किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरुण कुमार सिंह से पूछे जाने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी पवन कुमार ने बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि बिजली गुल होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई और मरम्मत कार्य के दौरान जनरेटर का इस्तेमाल नहीं किया गया। इस लचर व्यवस्था के कारण अस्पताल में मरीजों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने मामले का संज्ञान लिया और जांच की कार्यवाही शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग की इस लापरवाही ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जिम्मेदारियों और सेवाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।