Pan Masala News: यूपी पान मसाला इंडस्ट्री में उत्पादन ठप, फैक्ट्री के बाहर 24 घंटे की स्विफ्टवार में अधिकारियों की तैनाती

Pan Masala News: प्रमुख सचिव एम देवराज ने पान मसाला इकाइयों से निकलने वाले वाहनों के अनिवार्य ईवे बिल स्कैनिंग के आदेश जारी किया हैं। इसके तहत पान मसाला इकाइयों के बाहर अधिकारियों की 24 घंटे शिफ्टवार ड्यूटी लगाने का आदेश भी जारी किया गया है।;

Report :  Manoj Singh
Update:2024-11-27 16:48 IST

 Kanpur News ( Pic- News Track)

Pan Masala News: प्रदेश में पान मसाला इकाइयों से निकलने वाले वाहनो के ईवे बिल की सख्ती से जांच के लिए हर पान मसाला फैक्ट्री के बाहर राज्यकर विभाग की टीम तैनात की गई है। दो दिन पहले शुरू हुई इस कार्यवाही के बाद प्रदेश में पान मसाला इंडस्ट्री का उत्पादन लगभग ठप हो गया है।

प्रमुख सचिव एम देवराज ने पान मसाला इकाइयों से निकलने वाले वाहनों के अनिवार्य ईवे बिल स्कैनिंग के आदेश जारी किया हैं। इसके तहत पान मसाला इकाइयों के बाहर अधिकारियों की 24 घंटे शिफ्टवार ड्यूटी लगाने का आदेश भी जारी किया गया है। जिसके बाद हर पान मसाला ब्रांड की फैक्ट्री के बाहर 12-12 घंटे के रोस्टर में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

खासकर लखनऊ और कानपुर में 54 टीमें निगरानी कर रही हैं। यह रोस्टर 30 नवंबर तक लागू रहेगा। जिसके चलते पान मसाला का उत्पादन पूरी तरह ठप होने की कगार पर है। कानपुर देहात के रनिया औद्योगिक क्षेत्र में संचालित किसान पान मसाला इंडस्ट्री के बाहर राज्यकर विभाग की टीम तैनात दिखाई नजर आयी।

बता दें कि फैक्ट्री के बाहर राज्यकर विभाग टीम वाहनों की ईवे बिल की जांच कर रही है। फैक्टरी बाहर राज्यकर विभाग की टीम तैनाती के बाद पान मसाला का उत्पादन पूरी तरह ठप हो गया है। फैक्ट्री के बाहर 12- 12 घंटे की शिफ्टवार में अधिकारियों की तैनाती की गई है।

Tags:    

Similar News