Kanpur News: तेज रफ्तार कार ने ट्रैक्टर में मारी जोरदार टक्कर, दो की मौत, 13 लोग घायल
Kanpur News: नेशनल हाईवे पर एक्सीडेंट के वजह से वाहनों का जमावड़ा भी लग गया था, जिसे तत्काल पुलिस ने खुलवाकर के रोड क्लियर कर दिया गंभीर स्थिति देखते हुए कर सवार चार लोग और दो मजदूरों को जिला अस्पताल मौजूद शिक्षकों द्वारा रेफर कर दिया गया।;
Kanpur News: कानपुर देहात के नेशनल हाईवे पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कर देखने को मिला है। जहां पर तेज रफ्तार कार ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार और ट्रैक्टर में लगभग 15 लोग घायल हुए जिसमें से दो की मौत हो गई। वहीं 13 लोग का उपचार जारी है।
मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र के सूर्या स्थित नेशनल हाईवे 2 का है जहां पर झारखंड से हरियाणा जा रही कार के ड्राइवर को झपकी आने से ओवरब्रिज पर नेशनल हाईवे की सफाई करने वाले मजदूरों को काम पर लेकर जा रहे ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर में बैठे हुए मजदूर उछलकर रोड पर जाकर गिरे। वहीं गाड़ी के भी पर परखच्चे उड़ गए। कार सवार सुधीर सिंह अपने बड़े भाई रंजीत सिंह, ललित सिंह, पूर्वी, दक्ष सिंह, ईशान सिंह कुल आठ लोग थे जो कि झारखंड से बाय कानपुर औरैया इटावा होती हुई हरियाणा की तरफ जा रहे थे।
वहीं सिकंदरा थाना क्षेत्र के सूर्या फ्लाईओवर पर नेशनल हाईवे पर सफाई करने का काम करते हैं जो की ट्रैक्टर में सारे मजदूर जनपद औरैया के शेखपुरा गांव के बताए जा रहे हैं। जो की नेशनल मैं मजदूरी का काम करके अपना जीवन यापन करते हैं वहीं इस पूरी घटना में लगभग 15 लोग घायल बताए गए है। जिसमें से दो मजदूर छोटेलाल पुत्र सटर्कू उम्र 65 वर्ष निवासी शेखपुरा जनपद थाना औरैया, वहीं सुरेंद्र कुमार पुत्र मूलचंद उम्र 60 वर्ष निवासी शेखपुरा थाना जनपद औरैया के घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं उनके साथ काम करने वाले मजदूर राम बहादुर सिंह पुत्र चिरौजी लाल उम्र 41 वर्ष, श्याम बाबू पुत्र स्वर्गीय ब्रह्मा दीन उम्र 60 वर्ष निवासी शेखपुरा जनपद औरैया, राकेश कुमार पुत्र बंशलाल उम्र 50 वर्ष निवासी बाकरपुर औरैया, रामप्रसाद पुत्र सीताराम उम्र 60 वर्ष निवासी शेखपुरा जनपद औरैया, चरण सिंह आदि लगभग सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मजदूरों सहित कर सवार सभी घायलों को एंबुलेंस हुआ निजी वाहनों से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा भिजवाया। वहीं पर नेशनल हाईवे पर एक्सीडेंट के वजह से वाहनों का जमावड़ा भी लग गया था, जिसे तत्काल पुलिस ने खुलवाकर के रोड क्लियर कर दिया गंभीर स्थिति देखते हुए कर सवार चार लोग और दो मजदूरों को जिला अस्पताल मौजूद शिक्षकों द्वारा रेफर कर दिया गया , वहीं समस्त घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा में उपचारजारी है।