Kanpur Dehat News: संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर का फांसी से फंदे से लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
Kanpur Dehat News: चौकी प्रभारी कृपाल सिंह ने परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा।;
संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर का फांसी से फंदे से लटका मिला शव (photo: social media )
Kanpur Dehat News: जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के कुठलवा गांव निवासी 17 वर्षीय किशोर का घर के आंगन में लेंटर के जाल से फांसी के फंदे से लटकता शव देखकर घर में मचा कोहराम। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंचे तिश्ती चौकी प्रभारी व फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की शुरू।
मिली जानकारी के अनुसार पप्पू उर्फ राम किशोर कुठलवा गाँव निवासी का 17 वर्षी पुत्र अनुराग उर्फ अन्नू ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर के आंगन में लेन्टर के जाल से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वही जब परिजन घर पहुंचे और मृतक अनुराग उर्फ अन्नू शव फंदे पर लटकता देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों को रोता बिलखता देख गांव के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे तिश्ती चौकी इंचार्ज कृपाल सिंह व फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित किए। चौकी प्रभारी कृपाल सिंह ने परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा।
परिजनों के द्वारा अभी कोई तहरीर नहीं
तिश्ती चौकी प्रभारी कृपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया प्रथम दृष्टया आत्महत्या की घटना व्यतीत हो रही है। परिजनों के द्वारा अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।