विकास दुबे पर बड़ा खुलासाः जय ने बरामद करवाई फर्जी नंबर प्लेटें, रिमांड पर खजांची
बिकरु कांड में चल रही जांच के दौरान अपराधी विकास दुबे का खजांची जय बाजपेई को पुलिस ने हिरासत में लेकर बिकरु कांड को लेकर कड़ी पूछताछ करते हुए जेल भेज दिया था।
कानपुर: यूपी में 2 व 3 जुलाई की मध्य रात्रि हुए बिकरु कांड के आरोपियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है जिसके चलते कोर्ट से रिमांड पर लाए गए आरोपी व अपराधी विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई ने पूछताछ के दौरान गाड़ियों की फर्जी प्लेट की है बारे में पुलिस को जानकारी दे दी है और उसकी निशानदेही के आधार पर पुलिस ने गाड़ियों की फर्जी नंबर प्लेट बरामद भी कर ली है और वही 8 घंटे का समय पूरा होने के बाद काकादेव पुलिस ने मेडिकल करवाते हुए जय बाजपेई को कड़ी सुरक्षा के बीच माती जेल वापस भेज दिया है।
ये भी पढ़ें:योजनाओं पर योगी का खुलासाः योजनाएं अपराधियों के लिए नहीं, ये काम सपा करती है
किस मामले में मिली रिमांड -
बिकरु कांड में चल रही जांच के दौरान अपराधी विकास दुबे का खजांची जय बाजपेई को पुलिस ने हिरासत में लेकर बिकरु कांड को लेकर कड़ी पूछताछ करते हुए जेल भेज दिया था।लेकिन इसी दौरान कुछ कार पुलिस को बरामद हुई थी।जिसमें सचिवालय का पास लगा हुआ था।जब पुलिस ने सचिवालय के पास की जांच पड़ताल करी तो वह फर्जी निकला था जिसके बाद पुलिस ने जय बाजपेई के ऊपर धोखाधड़ी, फर्जी सरकारी दस्तावेज बनाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया था।
कोर्ट ने काकादेव पुलिस को 8 घंटे की रिमांड की मंजूरी दे दी थी
जिसको लेकर काकादेव पुलिस ने सीएमएम कोर्ट में दर्ज मुकदमे में जानकारी व साक्ष एकत्र करने के लिए रिमांड की मांग करी थी जिस पर विचार करते हुए कोर्ट ने काकादेव पुलिस को 8 घंटे की रिमांड की मंजूरी दे दी थी। कोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद काकादेव पुलिस ने हैलेट अस्पताल में मेडिकल करानेके बाद जय बाजपेई से कड़ी पूछताछ की पूछताछ के दौरान जय ने तीनों कारों की फर्जी प्लेटों के बारे में पुलिस को जानकारी दी।जय के जानकारी देने के बाद पुलिस ने विजयनगर में झाड़ी छिपी 10 फर्जी प्लेटों को बरामद कर लिए हैं। और वही रिमांड की समय सीमा पूरी होने के बाद काकादेव पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में जय बाजपेई को माती जेल भेज दिया गया।
क्या बोले थाना प्रभारी -
थाना प्रभारी काकादेव ने बताया कि कोर्ट से जय बाजपेई से पूछताछ के लिए 8 घंटे की रिमांड की अनुमति मिली थी रिमांड में पूछताछ के दौरान जय के द्वारा बताए गए विजयनगर स्थित ग्रीनबेल्ट में छिपाकर रखी गई 10 फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद हो गई है।
ये भी पढ़ें:योगी सरकार का बड़ा फैसलाः अफसरों की छुट्टियां रद, बताई ये बड़ी वजह
गौरतलब है कि 2 व 3 जुलाई की मध्य रात्रि बिकरु गांव में दबिश देने गई पुलिस की टीम पर अपराधी विकास दुबे के साथियों ने अंधाधुंध गोलियां चला दी थी।जिसमें तत्कालीन सीओ देवेंद्र मिश्रा सहित अन्य कई पुलिसवाले शहीद हो गए थे जिसके बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी के दौरान कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करी थी और वही मुख्य आरोपी विकास दुबे की तलाश भी कर रही थी जहां एक और अपराधी विकास दुबे को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया तो वही छापेमारी के दौरान पुलिस के हाथ खजांची जय बाजपेई लग गया था और जिस पर बिकरु कांड में मुख्य आरोपी विकास दुबे का सहयोग करने के साथ-साथ षड्यंत्र रचने का भी आरोप लगा है जिसके चलते वह कानपुर देहात की माती जेल में बंद है।
अवनीश कुमार
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।