योगी को आया गुस्सा: अब नहीं बचेगा विकास दुबे, अधिकारियों को मिले ये सख्त आदेश

कानपुर देहात क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे गैंग की हाथों मारे गए डिप्टी एसपी, इंस्पेक्टर समेत आठ पुलिस कर्मियों के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त आदेश दिए हैं।

Update:2020-07-03 14:08 IST

लखनऊ: कानपुर देहात क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे गैंग की हाथों मारे गए डिप्टी एसपी, इंस्पेक्टर समेत आठ पुलिस कर्मियों के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी को कानपुर रवाना कर जल्द से जल्द कडे़ कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पुलिस कर्मियों की हत्या को लेकर सख्त आदेश दिए और कहा कि सभी आला अधिकारियों से कहा है कि जब तक हिस्ट्रीशीटर विकास दूबे खत्म ना हो जाये तब तक घटनास्थल पर ही कैम्प करें।

ये भी पढ़ें:वंदे मातरम के नारे से गूंजा लद्दाख, PM मोदी के सरप्राइज विजिट से खुश हुए सैनिक

दरअसल इस घटना से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टालरेंस नीति को अपराधियों ने खुली चुनौती दी है। जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कडे तेवर अपनाते हुए इसे बेहद गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आज सुबह जैसे ही इस घटना के बारे में पता चला उन्होंने पुलिस के आलाधिकारियों को कडे निर्देश देकर तुरन्त कार्रवाई करने को कहा। आनन फानन में एडीजी ला एण्ड आर्डर प्रशांत कुमार को घटना स्थल रवाना किया गया।

डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी ने कहा

अधिकारियों की तत्परता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एडीजी लॉ एंड ऑर्डर, आईजी एसटीएफ कानपुर में पहले से ही वहां कैम्प कर रहे है। डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी कानपुर से ग्राउंड जीरो की की जानकारी लेने के बाद मुख्यमंत्री को अपनी रिपोर्ट देंगे। उधर 'ऑपरेशन विकास दुबे' के लिए यूपी पुलिस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी ने कहा कि हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया था, पुलिस उसे गिरफ्तार करने गई थी। तभी हमारी टीम पर हमला किया गया है जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेगें। उन्होंने बताया कि जेसीबी को वहां लगा दिया गया जिससे हमारे वाहन बाधित हो गए और फोर्स के उतरने पर अपराधियों ने उनपर गोलियां चलाईं। इस पर जवाबी फायरिंग हुई लेकिन अपराधी ऊंचाई पर थे, इसलिए हमारे 8 लोगों की मौत हो गई। अवस्थी ने बताया कि हमारे लगभग 7 आदमी घायल हो गए।

ये भी पढ़ें:कानपुर कांड का खुलासा: 8 पुलिसकर्मियों की हत्या से कांपा यूपी, हुई ताबड़तोड़ फायरिंग

आईजी, एडीजी, एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) को ऑपरेशन की निगरानी के लिए वहां वहां पहले भेजा जा चुका है। कानपुर से फॉरेंसिक टीम मौके पर थी, लखनऊ से एक विशेषज्ञ टीम भी भेजी गई है। आईजी-एसटीएफ मौके पर पहुंच गए हैं। कानपुर एसटीएफ पहले से ही काम पर है। बड़े पैमाने पर सर्तकता बरती जा रही है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News