Kanpur News: क्रिकेट में क्लीन बोल्ड होने पर बल्लेबाज ने बॉलर को कर दिया जिंदगी से आउट, गला दबाकर की हत्या

Kanpur News:परिजनों ने शव को घर के बाहर रखकर हंगामा कर दिया। आरोपी अरेस्ट नहीं होता तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

Update:2023-06-20 13:18 IST
Kanpur News (photo: social media )

Kanpur News: क्रिकेट हमेशा खेल के विवादों में रहा है, चाहे गली का हो या पार्क का या घरेलू ग्राउंड का, जहां क्रिकेट में झगड़ा या मारपीट होकर ही रहता है। ऐसा ही कुछ घाटमपुर के डेरा राठी खलाशा गांव में देखने को मिला, जहां क्रिकेट में बोल्ड होने पर बल्लेबाज युवक ने बॉलर की गला दबा कर हत्या कर दी, और मौके से फरार हो गया।

सूचना के बाद परिजनों ने शव को घर के बाहर रखकर हंगामा कर दिया। आरोपी अरेस्ट नहीं होता तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया । शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। घटना घाटमपुर के रहटी डेरा गांव की है।

क्रिकेट में बोल्ड तो जिंदगी से कर दिया आउट

घटना घाटमपुर डेरा गांव राटी खलासा की है। मृतक का नाम सचिन (14) व क्लास-8 में पढ़ता था । सचिन छह भाई-बहनों में पांचवें नंबर पर था। सोमवार की शाम को वह कुछ लड़कों के साथ गांव के बाहर क्रिकेट खेल रहा था। गांव का ही पड़ोसी हरगोविंद बैटिंग कर रहा था और सचिन बॉलिंग कर रहा था। बॉल फेंकते ही हरगोविंद को क्लीन बोल्ड कर दिया। आउट होने के बाद भी पिच से हरगोविंद नहीं हट रहा था और दूसरे को बैटिंग नहीं दे रहा था।इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। कहासुनी मारपीट पर उतारू हो गई। वहीं मैदान में खड़े लड़कों ने दोनों को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। हरगोविंद ने क्रिकेट पिच पर ही सचिन को पीट पीट अधमरा कर दिया। फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। जब सचिन के शरीर से कोई हरकत नहीं हुई तो हर गोविंद मौके से फरार हो गया।

दोस्तों ने बताई घटना की आप बीती

सचिन के पिता मोहन सिंह को उसके दोस्त ने फोन कर बताया कि मैदान में सचिन बेहोश पड़ा हुआ है। इसके बाद हम भागे-भागे वहां पहुंचे। सचिन को अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं परिजनों ने घटना की जानकारी बेटे के दोस्तों से ली तो पता चला की क्रिकेट खेलने में विवाद हो गया था, जिसमें हरगोविंद ने सचिन का गला दबा दिया था। इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। घर के बाहर शव को रखकर परिजन हंगामा करने लगे और आरोपी पर कार्रवाई होने के बाद ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची।

थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। करीब 10 बजे शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। वहीं, ACP दिनेश कुमार का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News