Kanpur News : रामादेवी फ्लाईओवर पर धंसी सड़क, हाईवे पर वाहन सवारों को चलना मुश्किल, आए दिन हो रहे सड़क हादसे
Kanpur News: रामादेवी फ्लाई ओवर पर शनिवार को सड़क धंसने से बड़ा सा गड्ढा हो गया। जिससे नौबस्ता से रामादेवी आने वाली लेन में यातायात बाधित हो गया और कई किलोमीटर तक लम्बा जाम लग गया, जिससे वाहन सवारों को काफी मुसीबत देखनी पड़ रही है।
Kanpur News: रामादेवी फ्लाई ओवर पर शनिवार को सड़क धंसने से बड़ा सा गड्ढा हो गया। जिससे नौबस्ता से रामादेवी आने वाली लेन में यातायात बाधित हो गया और कई किलोमीटर तक लम्बा जाम लग गया, जिससे वाहन सवारों को काफी मुसीबत देखनी पड़ रही है।
लोगों को करना पड़ा भीषण जाम का सामना
शनिवार को सुबह रामादेवी फ्लाई ओवर पर अचानक सड़क धंस गयी। सड़क धंसने से रोड की सरिया तक बाहर निकल आयी और करीब सात फुट चौड़ा गड्ढा हो गया। सड़क धंसने से फ्लाई ओवर पर वाहनों की रफ्तार रुक गयी। जिससे कई किलोमीटर तक भीषण जाम लग गया। धीरे-धीरे वाहनों की लाइन बढ़ती गयी और नौबस्ता की तरफ कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इस मुख्य मार्ग के अवरूद्ध होने से यहां से गुजरने वाले लोग भारी मुश्किलों का सामना करते देखे गए। यातायात कर्मियों भी यहां ट्रैफिक नियंत्रित के लिए कड़ी मशक्कत करते नजर आए। नौबस्ता की तरफ से आ रहे वाहन सवारों ने जाम देखा तो सर्विस लेन से निकलने लगे, जिससे सर्विस लेन पर लोड बढ़ गया।
मरम्मत में लग सकता है करीब एक से डेढ़ माह
एनएचएआई और फ्लाई ओवर का निर्माण करने वाली कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बेरिकेडिंग लगवाकर यातायात को रोका और मरम्मत का काम शुरू करवाया और जेसीबी से सीमेंट वाले डिवाइडर लगा रास्ता बंद करवाया। अधिकारियों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से सड़क धंस गयी, वहीं इसकी मरम्मत में करीब एक से डेढ़ माह लग सकता है।
इससे पहले भी धंस चुका है हाईवे
कुछ वर्ष पूर्व सरायमीता के पास बने पुल पर हाईवे धंस गया था, जिसके कारण गुजैनी से भौति तक हाईवे बंद कर सर्विस लेन को चालू कर यातायात शुरू किया गया था। जो 6 माह बाद पुल तैयार कर चालू किया गया था, वहीं रनिया से लेकर रामादेवी तक हाईवे की दशा बहुत खराब है, जिससे एक माह में काफी सड़क हादसे हो चुके है।