कोरोना: मदद को आगे आया किन्नर समाज, जरूरतमंदों को बांटी राहत सामग्री
कोरोना वायरस के साइड इफ़ेक्ट से लोगों को बचाने के लिए सरकार पूरी कोशिश कर रही है। समाज का हर तबका अपने स्तर से गरीबों की मदद कर रहा है।;
वाराणसी: कोरोना वायरस के साइड इफ़ेक्ट से लोगों को बचाने के लिए सरकार पूरी कोशिश कर रही है। समाज का हर तबका अपने स्तर से गरीबों की मदद कर रहा है। मुश्किल की इस घड़ी में लोगों की सहायता करने के लिए वाराणसी में किन्नर समाज भी आगे आया है। किन्नरों के एक समूह ने शहर के अलग-अलग इलाकों में राहत सामग्री बांटी।
किन्नरों ने पेश की मानवता
ये भी पढ़ें- सभी किरायेदारों 3 माह का किराया माफ, इस ने दे दी गजब की राहत
पूरी दुनिया कोरोना के कहर से बेहाल है। हिंदुस्तान भी इससे बच नहीं पाया है। देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या एक हजार पार कर चुकी है। कोरोना से बचाने के लिए पीएम ने लॉकडाउन का फैसला लिया है। जिसके चलते लाखों लोगों के सामने भोजन का संकट खड़ा हो गया है। बनारस में भी गरीबों की एक बड़ी तादात है। ऐसे लोगों की मदद के लिए किन्नर समाज पूरी कोशिश कर रहा है।
कई इलाकों में बांटी रहत सामग्री
दशाश्वमेध इलाके में गरीबों के बीच राहत सामग्री बांट रही पिंकी तिवारी कहती हैं कि अभी तक हम लोग लोगों से मांगते थे, लेकिन ये ऐसा वक्त है जब हर किसी को अपने स्तर से गरीबों की मदद करना चाहिए। संकट के इस दौर में भी हम लोग यही कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- गजब अब लखनऊ में इन डीलक्स कमरों में वीआईपी नहीं, रहेंगे कोरोना मरीज
किन्नरों ने शहर के गोदौलिया, कोदई चौकी और बजरडीहा इलाके में जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री बांटी। आपको बता दें कि बनारस में भी कोरोना पॉजिटिव दो मामले सामने आ चुके हैं। फिलहाल दोनोंका इलाज चल रहा है। दोनों ही पीड़ित खाड़ी देशों से बनारस पहुंचे थे।
देश में संक्रमितों की संख्या लगभग 1100
ये भी पढ़ें- CM योगी ने मनरेगा के श्रमिकों के बैंक खाते में एकमुश्त धनराशि ट्रांसफर की, देखें तस्वीरें
गौरतलब है की भारत में कोरोना का कहर लगातार जारी है। केंद्र सरकार सहित सभी राज्यों की सरकारें इससे निपटने की लिए लगातार प्रयास कर रही हैं। लेकिन ये वायरस लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में अब तक इस खतरनाक वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1100 के पास पहुँच चुकी है। जबकि लगभाग 30 लोगों की इस जानलेवा वायरस से जान जा चुकी है। फ़िलहाल सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है।