पंकज ने बताया, दिव्यांग होना न्याय पाने में रोड़ा नहीं बन सकता...जानिए कैसे
दिव्यांग पति अपनी दिव्यांग पत्नी को न्याय दिलाने मे कामयाब हो गया। पूरी रात अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे दिव्यांग पति का संज्ञान पुलिस के आलाधिकारी ने लिया। आरोपी डाक्टर व उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
शाहजहांपुर : दिव्यांग पति अपनी दिव्यांग पत्नी को न्याय दिलाने मे कामयाब हो गया। पूरी रात अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे दिव्यांग पति का संज्ञान पुलिस के आलाधिकारी ने लिया। आरोपी डाक्टर व उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले मे स्वास्थ विभाग ने भी जांच की थी। जिसमे पीड़ित के आरोपों को सही पाया गया था। पुलिस ने जांच शुरू दी है।
ये भी देखें :आशुतोष की तस्वीरों में देखिए सहारागंज के सामने लगी PM नरेंद्र मोदी की होर्डिंग
घटना थाना सिंधौली के चिनौर गांव के पास स्थित केके अस्पताल का है। यहां के रहने वाले दिव्यांग पंकज सिंह ने अपनी दिव्यांग पत्नी को अस्पताल मे भर्ती कराया था। आरोप है कि डाक्टर ने गलत आप्रेशन कर दिया था। जिससे पत्नी की हालत बिगड़ गई थी। कार्यवाई के लिए दो दिन पहले भी पीड़ित अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ चुका था। तब स्वास्थ्य विभाग ने जांच कराई थी।
ये भी देखें :मुंबई उत्तर-पूर्व से मुझे उम्मीदवार बनाया जाए, ‘विवाद’ खत्म हो जाएगा: आठवले
जांच कमेटी ने आरोपों को सही बताकर कार्यवाई की बात कही थी। लेकिन कार्यवाई न होने पर पीड़ित बीती पूरी रात अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गया था। उसके बाद पुलिस के आलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लिया और आरोपी डाक्टर केके सिंह और उनकी पत्नी डाक्टर मनिनदर कौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसपी सिटी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि अस्पताल के डाक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।