कुम्भ 2019: ‘अटल काॅर्नर’ श्रद्धालुओं को करेगा अपडेट, रिवर व एयर एम्बूलेंस की व्यवस्था

Update:2018-09-12 20:46 IST

लखनऊ : कुम्भ मेले में ‘अटल काॅर्नर’ श्रद्धालुओं को बेहतर जानकारी उपलब्ध कराएगा। इसमें नवीन तकनीकी का इस्तेमाल होगा। परिसर को स्वच्छ रखने के लिए करीबन 2000 स्वच्छागृही भी मौजूद रहेंगे जो श्रद्धालुओं को स्वच्छता की जानकारी देंगे।

ये भी देखें : कुम्भ के ज़रिये हिंदुत्व के एजेंडे को धार देने की तैयारी, मंत्रिमंडल विस्तार 5 जुलाई को !

मेले में विभिन्न कामों के लिए 929 करोड़ के 120 कामों के शासनादेश अगले तीन दिन में जारी किए जाएंगे। यह जीओ काफी दिनों से पेंडिंग में थे। जिस पर चीफ सेक्रेटरी डा अनूप चन्द्र पाण्डेय ने नाराजगी जताई है।

कुम्भ मेला परिसर में कुम्भ से सम्बन्धित विस्तृत जानकारियां, साहित्य व इतिहास श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए लगभग 10 एकड़ क्षेत्र में संस्कृत ग्राम विकसित कराया जाएगा। कुम्भ मित्रों/स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण के लिए करीबन एक करोड़ की धनराशि भी स्वीकृत की गई है।

ये भी देखें : हाईकोर्ट : कुम्भ में सड़कों की चौड़ीकरण के लिए पेड़ों की कटाई पर लगाई रोक

मेला परिसर में आपात स्थिति से निपटने के लिए रिवर एम्बुलेंस और एयर एम्बुलेंस दोनों मौजूद रहेंगे। गंगा नदी पर निर्मित शास्त्री ब्रिज में ग्रीन बेल्ट विकसित होगा। मेला पुलिस प्रशासन प्रयागराज मेला प्राधिकरण एक स्थायी पुलिस थाना/चौकी की स्थापना करेगा।

Tags:    

Similar News