UP:इस तस्वीर से सोशल मीडिया पर मचा बवाल, बच्‍चे ने नानी को ऐसे पहुंंचाया अस्‍पताल

अस्पताल जाने के लिए परिवार को जब कोई साधन नहीं मिला तो बीमार नानी को दर्द से कहराते देख उनका 12 वर्षीय नाती मंजेश गांव के ही तौकिफ का ठेला मांगकर बीमार नानी को अस्पताल ले जाने के लिए निकला

Update:2020-12-30 10:47 IST
फोन पर सरकारी एम्‍बुलेंस आ सकती है। इसी बीच बेटे ने नानी को ठेले पर ले जाने की बात कही और वे उन्‍हें लेकर इसी तरह यहां आ गए। 

कुशीनगर यूपी के कुशीनगर जिले की एक तस्वीर ने योगी सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है। तस्वीर में एक 12 साल का बच्चा अपनी नानी को एक ठेले पर लादकर अस्पताल ले जा रहा है। जो स्वास्थ्य व्यवस्था के तमाम दावों को खोखला साबित कर रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस तस्वीर को देखकर लोग सरकार की नीतियों पर सवाल उठा रहे हैं। जिस तस्वीर पर यह पूरा बवाल मचा है, उसके परिवार का कहना है कि उन्हें यूपी सरकार की ऐम्बुलेंस सेवा के बारे में जानकारी नहीं थी।

यह पढ़ें....कांग्रेस की कमान संभालने से हिचक रहे हैं राहुल गांधी, पार्टी में प्लान बी भी तैयार

यह है मामला

कुशीनगर के खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सिंसवा मनिराज निवासी कलावती की कुछ दिन पहले एक एक्सडेंट के दौरान कमर में गम्भीर चोट आई थी। इस चोट वजह से उन्हें चलने काफी दिक्कत होने लगी। मंगलवार की शाम को भी कलावती के कमर में तेज़ दर्द होने लगा, जिसके बाद घर में मौजूद दामाद जय गोविंद पाल उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए साधन ढूंढने लगे।

ठेले का इंतजाम

अस्पताल जाने के लिए परिवार को जब कोई साधन नहीं मिला तो बीमार नानी को दर्द से कहराते देख उनका 12 वर्षीय नाती मंजेश गांव के ही तौकिफ का ठेला मांगकर बीमार नानी को अस्पताल ले जाने के लिए निकला। पिता के सहयोग से मंजेश ने अपनी नानी को ठेले पर लादकर खड्डा के तुर्कहा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा।

 

यह पढ़ें....रणबीर-आलिया करने जा रहे शादी? परिवार संग पहुंचे जयपुर, वायरल हुआ वीडियो

बच्चे को ठेले पर मरीज के साथ देख डॉक्टर ने इसका कारण भी पूछा। परिजन जय गोविंद पाल ने बताया कि उन्हें जानकारी नहीं थी की एक फोन पर एम्बुलेंस आ सकती है। उनके पास मोबाइल नहीं है। सास की तबीयत खराब हुई तो यह होश ही नहीं रहा कि फोन पर सरकारी एम्‍बुलेंस आ सकती है। इसी बीच बेटे ने नानी को ठेले पर ले जाने की बात कही और वे उन्‍हें लेकर इसी तरह यहां आ गए।

Tags:    

Similar News