Lakhimpur Kheri: खेतों से लापता किशोरी सकुशल बरामद, घास काटने के लिए निकली थी बालिका

Lakhimpur Kheri: देर रात खेतों से लापता नाबालिक किशोरी काफी डरी सहमी हालत बरामद हुई है।

Update: 2022-08-31 10:57 GMT

सकुशल किशोरी बरामद। 

Lakhimpur Kheri News Today: मंगलवार की देर शाम लगभग 9 बजे धौरहरा कस्बे (Dhaurahra town) के मोहल्ला तिवारिन टोला निवासी एक नाबालिक बालिका खेतों से लापता होने की चर्चा शुरू हुई। जनचर्चा के अनुसार तेंदुआ बालिका को उठाकर ले गया है। देर रात बालिका बरामद होने की सूचना भी प्राप्त हुई।

हसिंया लेकर घास काटने के लिए निकली थी बालिका

जानकारी के अनुसार धौरहरा कस्बे (Dhaurahra town) के मोहल्ला तिवारिन टोला निवासी किसान रामचंद्र यादव की 13 वर्षीय पुत्री रीता रोजाना दोपहर परिजनों के लिए खाना लेकर खेतों में जाती थी। मंगलवार को भी किशोरी खेत को गई थी। बाद उपरोक्त ने हसिंया लेकर घास काटने के लिए निकली। शाम तक वापस न आने पर अन्य लोग परेशान हो उठे। घटना की सूचना पर कस्बे के सैकड़ों लोग रात 9 बजे बाइको व ट्रैक्टरों पर सवार होकर लाठी डंडा तलवार बल्लम व टॉर्च लेकर घटनास्थल गए व खेतों में तलाश शुरू की।

बालिका को सकुशल किया बरामद

तलाश करते वक्त उपयुक्त बालिका घटना स्थल से काफी दूर खेतों की रखवाली के लिए बनाऐ गए मचान पर दुबकी बैठी मिली। बरामद बालिका रीता काफी डरी सहमी है। उसके मुताबिक कि घास काटने के दौरान हिसंक पशु को देखा था। डर के मारे मै भागकर यहा बैठी रही। हालांकि बालिका के सकुशल बरामद होने पर परिजन व अन्य लोगो ने राहत की सांस ली है।

वन क्षेत्राधिकारी धौरहरा ने दी ये जानकारी

इस प्रकरण मे वन क्षेत्राधिकारी धौरहरा गजेन्द्र सिंह यादव (Forest Officer Dhaurhara Gajendra Singh Yadav) ने बताया कि क्षेत्र मे तेन्दुए की मौजूदगी की सूचना है। लेकिन अभी तक उक्त जानवर द्वारा किसी को छति नहीं पहुंची हैं। लोग खेत मे समूह के साथ जाऐ। मंगलवार की देर शाम लगभग 9 बजे धौरहरा कस्बे के मोहल्ला तिवारिन टोला निवासी एक नाबालिक बालिका खेतों से लापता होने की चर्चा शुरू हुई। जनचर्चा के अनुसार तेंदुआ बालिका को उठाकर ले गया है। देर रात बालिका बरामद होने की सूचना भी प्राप्त हुई।

Tags:    

Similar News