कानपुर: सजेती गैंगरेप केस में दरोगा का बड़ा बेटा गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कानपुर में थाना सजेती के अंतर्गत 9 मार्च को दर्ज हुए किशोरी गैंगरेप के मामले में पुलिस ने दरोगा के बड़े बेटे सौरव यादव को शुक्रवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया है

Update:2021-03-12 23:15 IST
बरामद 40 करोड़ की ड्रग्स: तस्करों में मची खलबली, NCB की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में थाना सजेती के अंतर्गत 9 मार्च को दर्ज हुए किशोरी गैंगरेप के मामले में पुलिस ने दरोगा के बड़े बेटे सौरव यादव को शुक्रवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया है और इससे पहले बृहस्पतिवार को दरोगा के छोटे बेटे दीपू यादव व उसके साथी गोलू को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। गैंगरेप के मामले में तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब जल्द से जल्द कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर आरोपियों पर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की तैयारी कर रही है।

ये भी पढ़ें: स्ट्राबेरी-गुड़ महोत्सव के बाद ‘कालानमक चावल महोत्सव’, CM योगी करेंगे उद्घाटन

बताते चलें कि कानपुर में थाना सजेती के अंतर्गत गैंगरेप का एक मामला बीते मंगलवार को थाने पहुंचा था जिसमें गैंगरेप की पीड़िता किशोरी के पिता ने कन्नौज में तैनात दरोगा देवेंद्र यादव के बेटे व उसके दोस्त के ऊपर नाबालिक बेटी के गैंगरेप का आरोप लगाया था और वही दरोगा के बड़े बेटे पर मुकदमा दर्ज न कराने का दबाव बनाते हुए गाली गलौज व जान से मारने की धमकी का आरोप भी लगाया था। वही गैंगरेप की जानकारी होते ही मौके पर एसपी ग्रामीण ब्रजेश श्रीवास्तव के साथ सीओ गिरीश कुमार भी थाने पहुंच गए थे।

उन्होंने गैंगरेप पीड़िता किशोरी के पिता से बातचीत करते हुए दरोगा देवेंद्र यादव के आरोपी बेटे दीपू व सौरभ और उसके साथी गोलू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के पांच टीमों का गठन करते हुए जल्द से जल्द गिरफ्तारी के आदेश भी दिए थे।

गैंगरेप पीड़िता के पिता की हुई थी सड़क हादसे में मौत

गैंगरेप पीड़ित बेटी को न्याय दिलाने के लिए भटक रहे पिता की बीते बुधवार सजेती के अनूपूर चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया था।जिसमे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।जिसके बाद पुलिस की कार्रवाई पर ग्रामीणों ने सवाल खड़े करते हुए कानपुर - सागर राजमार्ग पर जमकर हंगामा काटा था और वही पीड़ित परिवार के अन्य लोगों ने आरोपितों व पुलिस की मिलीभगत से किशोरी के पिता की हत्या का आरोप लगायाा था है।तो वही पुलिस नेेेे तेजी दिखाते हुए जिस ट्रक से एक्सीडेंट हुआ था उसे कब्जे में लेते हुए उसक चालक को गिरफ्तार कर लिया था.

ये भी पढ़ें: UP पंचायत चुनाव: 58 हजार से अधिक ग्राम सभाओं में जनसंवाद करेंगे बीजेपी नेता

क्या बोले डीआईजी कानपुर ?

डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि थानाक्षेत्र सजेती पर 9 मार्च को पंजीकृत अभियोग धारा-376 डी (ए), 504, 506 IPC व 5G/6 पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत हुआ था जिसमें दो आरोपी गोलू व दीपू यादव को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था अन्य शेष आरोपी सौरव यादव के लिए टीम लगाई गई थी जिसको भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरे मामले में ठोस सबूतों के आधार पर कोर्ट में जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल की जाएगी और हमारा प्रयास रहेगा कि इस मुकदमे को फास्ट ट्रैक कोर्ट में लाकर आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाई जाए।

रिपोर्ट - अवनीश कुमार

Tags:    

Similar News