रेल सुरक्षा बल व उत्तर मध्य रेलवे कोविड -19 के विरुद्ध लड़ाई में दे रहा अग्रणी योगदान
रेल सुरक्षा बल उत्तर मध्य रेलवे कोविड -19 के विरुद्ध लड़ाई में हर क्षेत्र में अग्रणी योगदान दे रहा है। लॉकडाउन में स्टेशनों और रेकों की सुरक्षा से लेकर जरूरतमंदों तक भोजन और श्रमिक विशेष की कुशल संचालन के साथ साथ उत्तर मध्य रेलवे की रेलवे सुरक्षा बल ने चालू वित्त वर्ष के दौरान सभी क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।;
प्रयागराज: उत्तर मध्य रेलवे, नैनी रेल सुरक्षा बल पोस्ट के शिव कुमार सिंह आईपीएफ को सर्वश्रेष्ठ जांच के लिए प्रतिष्ठित रेल मंत्री पदक से सम्मानित किया गया। प्रत्येक वर्ष विशिष्ट क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रेल सुरक्षा बल कर्मियों को रेलमंत्री के स्तर पर बहादुरी पदक, सर्वश्रेष्ठ जांच पदक, जीवन रक्षक पदक और महिला और बाल सुरक्षा पदक से सम्मानित किया जाता है। प्रयागराज मण्डल के अंतर्गत नैनी रेल सुरक्षा बल पोस्ट पर कार्यरत शिव कुमार सिंह द्वारा उनके कार्य के दौरान कर्तव्य के प्रति निष्ठा, समर्पण और ईमानदारी के लिए रेलवे बोर्ड ने 8 अक्टूबर 2020 को पत्र के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ जांच श्रेणी के लिए उनके नाम की घोषणा की।
ये भी पढ़ें:लॉकडाउन में ‘राम’ और ‘हनुमान’ बने कर्जदार, ‘रावण’ को भाईयों ने संभाला
शिव कुमार ने मोबाइल सर्विलांस तकनीक, कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स और केंद्रित जांच की मदद से चलती ट्रेन में चोरी और अन्य अवैध गतिविधियों में संलिप्त 10 चोरों के एक गिरोह का भंडाफोड़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और रेलवे अधिनियम के तहत अपराधियों को गिरफ्तार किया और उन पर मुकदमा चलाया गया। प्रतिष्ठित रेलमंत्री के पदक के अतिरिक्त, सिंह को 50000 रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया गया। महाप्रबंधक राजीव चौधरी, प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त, उत्तर मध्य रेलवे रवींद्र वर्मा और उत्तर मध्य रेलवे के अन्य अधिकारियों ने शिव कुमार सिंह को इस प्रतिष्ठित उपलब्धि के लिए बधाई दी।
रेल सुरक्षा बल उत्तर मध्य रेलवे कोविड -19 के विरुद्ध लड़ाई में हर क्षेत्र में अग्रणी योगदान दे रहा है
रेल सुरक्षा बल उत्तर मध्य रेलवे कोविड -19 के विरुद्ध लड़ाई में हर क्षेत्र में अग्रणी योगदान दे रहा है। लॉकडाउन में स्टेशनों और रेकों की सुरक्षा से लेकर जरूरतमंदों तक भोजन और श्रमिक विशेष की कुशल संचालन के साथ साथ उत्तर मध्य रेलवे की रेलवे सुरक्षा बल ने चालू वित्त वर्ष के दौरान सभी क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अब तक, रेल सुरक्षा बल ने भूले भटके 265 लड़कों और 101 लड़कियों को बचाया और उन्हें उनके परिवारजनों से मिलाया या विशिष्ट मामले में आवश्यकता अनुसार चाइल्डलाइन और स्थानीय अधिकारियों को सौंपा ।
सितंबर 2020 तक, सुरक्षा हेल्प लाइन 182 पर प्राप्त 921 आपात कॉलों का तुरंत जवाब दिया और यात्रियों की सुरक्षा सम्बंधी मुद्दों पर त्वरित कार्यवाही की और यात्रीओं के खिलाफ अपराध में शामिल 125 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। ट्रेनों में यात्रा के दौरान छूटे 122 यात्रियों के सामान और लगभग 1.88 लाख रुपये को रेल सुरक्षा बल कर्मियों द्वारा सम्बंधित यात्रियों को सुरक्षित वापस किया गया। नशे और प्रतिबंधित सामग्री के वाहक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए, रेल सुरक्षा बल, उत्तर मध्य रेलवे ने 27.24 लाख रुपये की अवैध सामग्री के साथ तस्करी में शामिल 39 लोगों को गिरफ्तार किया। वर्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान 178 अवैध टिकट विक्रेताओं को गिरफ्तार किया गया है और रेलवे सामग्री की चोरी में शामिल 136 व्यक्तियों को उनके कब्जे में 7.41 लाख रुपये की रेलवे संपत्ति के साथ गिरफ्तार किया गया है।
1630 अवैध वेंडर को रेलवे अधिनियम के तहत रेल सुरक्षा बल द्वारा गिरफ्तार किया गया
1630 अवैध वेंडर को रेलवे अधिनियम के तहत रेल सुरक्षा बल द्वारा गिरफ्तार किया गया है और 1.29 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया । इसी क्रम में, स्टेशन परिसर और ट्रेनों में गंदगी फैलाने वाले 1339 व्यक्ति, अनधिकृत अलार्म चेन पुलिंग में शामिल 1778 लोग, महिलाओं या विकलांग व्यक्तियों के लिए आरक्षित डीब्बों में अनधिकृत रूप से यात्रा करने वाले 1749 व्यक्तियों सहित रेलवे एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत 11275 लोगों पर मामला दर्ज किया और 4.55 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला।
ये भी पढ़ें:18 महीनों में ‘परिवार’ ने क्या-क्या खेल किए ये छुपा नहीं है, विकास के लिए आए नीतीश के साथ- पीएम मोदी
उत्तर मध्य रेलवे के अथक प्रयासों से रेल सुरक्षा बल न केवल अपने निर्धारित कर्तव्य का निर्वहन कर रही है, बल्कि मानवीय दृष्टिकोण के साथ कार्य करते हुये रेल सुरक्षा बल के मिशन "यशो लभासव" को भी चरितार्थ कर रही है।
विशाल ओझा
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।