आचार संहिता लागू:लोकसभा उपचुनाव को लेकर प्रशासन ने कसी कमर

उपचुनाव को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। उप चुनाव को लेकर आज डीएम ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया को चुनाव की पूरी रूप रेखा की जानकारी दी।डीएम ने बताया कि आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और भारत निर्वाचन आयोग ने 9 फरवरी को

Update:2018-02-13 19:23 IST
आचार संहिता लागु:लोकसभा उपचुनाव को लेकर प्रशासन ने कसी कमर

गोरखपुर: उपचुनाव को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। उप चुनाव को लेकर आज डीएम ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया को चुनाव की पूरी रूप रेखा की जानकारी दी।डीएम ने बताया कि आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और भारत निर्वाचन आयोग ने 9 फरवरी को 64 वीं गोरखपुर संसदीय क्षेत्र में चुनाव की घोषणा की है। उस घोषणा के क्रम में आज नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है और इसके मद्देनजर नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है।ये क्रम आज से लेकर 20 तारीख तक रहेगा और ये सुबह 11 बजे से लेकर तकरीबन 3 बजे तक रहेगा और 23 तारीख को वापसी का दिन रखा गया है और उसी दिन 3 बजे से सिम्बल की कार्यवाही शुरू होगी।

इसमें हमारे 967 मतदान केंद्र और 2141 मतदेय स्थल है,जिसमे मतदान की कार्यवाही होगी।

11 मार्च को मतदान का दिन निर्धारित किया गया है, 14 मार्च को मतगणना होगी।चुनाव की घोषणा होते ही जनपद में सभी जगह आचार सहिंता की घोषणा लागू हो गई है।उसके बाद सिस्टम के तमाम अंग पूरे जनपद में पूरी तरह से सजगता रख रहे है।सदर संसदीय क्षेत्र में 5 विधान सभा क्षेत्र है,लेकिन

पूरे जगह लागू होगी। बाकी सीमा क्षेत्रों के संबंधित वीडियो अधिकारियों के साथ बैठक भी होनी है।

पूरे पूर्वांचल में केवल गोरखपुर में ये चुनाव हो रहा है,दुसरा चुनाव उत्तर प्रदेश में जो हो रहा है, वो इलाहाबाद में है तो आस पास के इलाकों में चुनाव नहीं है।इसलिए बार्डर के सभी इलाकों को सील कर दिया जाएगा।इसमें तकरीबन 6 हजार से अधिक पुलिस कर्मी,पीएससी भी इस पूरी प्रक्रिया में शामिल रहेंगे, इसके अलावा सीपीऍफ़ की 57 के करीब कम्पनिया है, वो भी इस सुरक्षा व्यवस्था में रहेंगी।उन्होंने बताया कि अलग अलग स्थानों के मानक है, उसको इसमें अपनाया गया है।सारी क्रिटिकल बूथ अलग है।

Tags:    

Similar News