UP News: लोकायुक्त द्वारा जेल उत्पीडन शिकायत पर जाँच के आदेश, अमिताभ ठाकुर ने लगाए थे आरोप

Amitabh Thakur: लोकायुक्त ने उत्पीड़न तथा भ्रष्टाचार के संबंध में भेजी गयी शिकायत की जाँच कराये जाने के आदेश दिए हैं।;

Report :  Sunil Mishraa
Update:2023-01-11 14:55 IST

Amitabh Thakur (Image: Social Media)

Amitabh Thakur: लोकायुक्त संगठन, उत्तर प्रदेश ने अमिताभ ठाकुर द्वारा लखनऊ जेल में उनके साथ किये गए उत्पीड़न तथा भ्रष्टाचार के संबंध में भेजी गयी शिकायत की जाँच कराये जाने के आदेश दिए हैं। लोकायुक्त कार्यालय द्वारा प्रमुख सचिव, कारागार को भेजे गए पत्र में कहा गया  कि अमिताभ द्वारा प्रस्तुत परिवाद में लगाये गए आरोपों की जाँच हेतु दो-सदस्यीय या तीन-सदस्यीय जाँच समिति के माध्यम से जाँच परिवादी की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए की जाये तथा जाँच आख्या 01 फ़रवरी 2023 तक उप लोकायुक्त के अवलोकनार्थ भेजी जाये।

अमिताभ ने अपनी शिकायत में कहा था कि उन्हें मात्र राजनैतिक कारणों से लखनऊ जेल में कई प्रकार से प्रताड़ित किया गया, जिसके संबंध में उनकी पत्नी डॉ नूतन ठाकुर और उन्होंने कई शिकायतें भेजीं, लेकिन इनका कोई संज्ञान नहीं लिया गया। उन्होंने कहा कि उनके पास इन आरोपों से जुड़े सबूत भी हैं। लेकिन किसी स्तर पर इनकी जाँच नहीं की जा रही है अमिताभ सात माह लखनऊ जेल में थे। 

Tags:    

Similar News