UP News: लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने अपनी ही पार्टी नोटिस से किया इनकार, सियासत गरमाई

UP News: उत्तर प्रदेश की राजनीति में लोनी से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर के बयानों ने हलचल मचा दी है।;

Update:2025-03-26 08:32 IST
UP News: लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने अपनी ही पार्टी नोटिस से किया इनकार, सियासत गरमाई
  • whatsapp icon

UP News: उत्तर प्रदेश की राजनीति में लोनी से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर के बयानों ने हलचल मचा दी है। उन्होंने अपनी ही सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए, जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया। लेकिन अब गुर्जर ने इस नोटिस को पाने से इनकार कर दिया है, जिससे मामला और गरमा गया है।

नोटिस को लेकर विधायक का इनकार

नंद किशोर गुर्जर ने स्पष्ट रूप से कहा कि उन्हें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की ओर से कोई नोटिस नहीं मिला है। हालांकि, उन्होंने चौधरी को एक शिकायत पत्र जरूर भेजा, जिसमें 20 मार्च को लोनी में हुई घटना का पूरा ब्योरा दिया गया।

क्या है विवाद 

गुर्जर ने दावा किया कि 20 मार्च को पुलिस से उनकी झड़प हुई, जिसके बाद वे बेहोश हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। यह घटना उस समय हुई जब वे समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन का पुतला जला रहे थे। सुमन ने ऐतिहासिक योद्धा राणा सांगा को देशद्रोही कहा था, जिसके विरोध में गुर्जर प्रदर्शन कर रहे थे।

इस विवाद के बाद बीजेपी ने उन पर पार्टी अनुशासन तोड़ने का आरोप लगाया और कारण बताओ नोटिस भेजा। नोटिस में कहा गया कि वे सरकार की सार्वजनिक आलोचना कर रहे हैं, जिससे पार्टी की छवि को नुकसान हो रहा है।

सरकार पर गंभीर आरोप

गुर्जर ने अपनी ही सरकार पर अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अधिकारी योगी आदित्यनाथ को गुमराह कर रहे हैं और सरकारी खजाने को लूटा जा रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वे फटे हुए कुर्ते में नजर आए, जिसे उन्होंने पुलिस की ज्यादती बताया।

राजनीतिक प्रतिक्रियाएं

गुर्जर के इन आरोपों के बाद सियासी माहौल गर्म हो गया। समाजवादी पार्टी ने इसे मुद्दा बनाते हुए बीजेपी पर हमला बोला। अखिलेश यादव ने कहा कि यह सरकार खुद अपने नेताओं से ही असंतोष झेल रही है।

अब देखना यह होगा कि बीजेपी इस विवाद में क्या रुख अपनाती है और नंद किशोर गुर्जर के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई होती है या नहीं।

Tags:    

Similar News