UP में नहीं कम हो रहा कोरोना संक्रमण, 24 घंटों में मिले 4603 नए मरीज
इस दौरान यूपी में मौतों का आंकडा 50 रहा तो सबसे ज्यादा 14 मौतें लखनऊ में हुईं। इस दौरान यूपी में 87 हजार 214 सैम्पलों की जांच की गई।
लखनऊ: यूपी में शासन-प्रशासन की सारी कवायद को धता बताते हुए कोरोना संक्रमण का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटों में यूपी के विभिन्न जिलों में 4603 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। नए कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामलें में एक बार फिर राजधानी लखनऊ टॉप पर रहा। राजधानी लखनऊ में 621 नए कोरोना मरीज मिले तो वहीं कानपुर नगर में 358 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं। इस दौरान यूपी में मौतों का आंकडा 50 रहा तो सबसे ज्यादा 14 मौतें लखनऊ में हुईं। इस दौरान यूपी में 87 हजार 214 सैम्पलों की जांच की गई। इसके साथ ही यूपी अब 35 लाख टेस्टों का आंकड़ा पार कर लिया है। अब तक 35 लाख 01 हजार 127 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है।
कांटेक्ट ट्रेसिंग में तेजी लाने और कन्टेमेंट जोन में सभी का टेस्ट करने का निर्देश
यूपी में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कांटेक्ट ट्रेसिंग में तेजी लाने और कन्टेमेंट जोन में सभी लोगों का टेस्ट किए जाने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कोविड अस्पतालों में चिकित्सकों की संख्या बढ़ाने और कानपुर, लखनऊ तथा वाराणसी में बेडों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है।
ये भी पढ़ें- गहलोत की मुसीबतः छूट रहे पसीने, कैसे मनाएं समर्थकों को
उन्होंने लखनऊ के कैंसर संस्थान में डेडिकेटेड कोविड अस्पताल स्थापित करने तथा प्रदेश के सभी जिलों के लेवल-2 कोविड अस्पतालों मे बेड्स की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है।
24 घंटे में यूपी में सबसे ज्यादा मरीज और मौतें लखनऊ में
यूपी में, बुधवार दोपहर 3:00 बजे से गुरुवार दोपहर 3:00 बजे तक, बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 4603 नये मामले सामने आए। जिसमें सबसे ज्यादा 621 नए मामले राजधानी लखनऊ में मिले हैं। जबकि इस अवधि में कानपुर नगर में 358 नए कोरोना संक्रमित सामने आए। इधर, कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है। बीते 24 घंटों के दौरान यूपी में 50 और लोगों की मौत हो गयी। जिसके साथ ही राज्य में कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 2280 हो गई है। यूपी सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 14 मौतें राजधानी लखनऊ में हुईं।
ये भी पढ़ें- IMA का सीएम योगी को पत्रः प्रशासन को निर्देश दें, चिकित्सकों से सहयोग करें
इसके अलावा बीते 24 घण्टों में कोरोना के कारण प्रयागराज में 04, कानपुर, वाराणसी, आजमगढ़, महाराजगंज तथा मिर्जापुर में 03-03, मेरठ, अयोध्या तथा प्रतापगढ़, में 02-02 और गाजियाबाद, बरेली, अलीगढ़, शाहजहांपुर, हरदोई, गोंडा, बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर तथा बांदा में कोरोना के चलते एक-एक मौत हुई हैं। इस अवधि में यूपी में कुल 4073 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। मौजूदा समय में प्रदेश में 49 हजार 709 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जबकि अब तक 88 हजार 786 रोगी पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके है।
लखनऊ और कानपुर में फिर मिले सबसे ज्यादा नए कोरोना मरीज
यूपी में सबसे बुरा हाल राजधानी लखनऊ और इसके पड़ोसी जिले कानपुर नगर का है। जहां कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते करीब एक पखवाडे़ से नए कोरोना संक्रमित मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या यहीं सामने आ रही है। राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटों में सबसे अधिक 621 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
ये भी पढ़ें- स्मार्ट मीटर मामले में अखिलेश ने योगी सरकार को घेरा, की ये बड़ी मांग
यहां कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 7039 हो गई है और अब तक 182 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कानपुर में बीते 24 घंटे में 358 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कानपुर में सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4307 पहुंच गई है और अब तक 287 लोगों की मौत हो चुकी है।
07 जिलों में 100 से ज्यादा संक्रमण के नए मामले
लखनऊ और कानपुर नगर के अलावा बीते 24 घंटों में जिन जिलों में 100 से ज्यादां नए कोरोना संक्रमित सामने आये है, उनमे गोरखपुर में 308, प्रयागराज में 220, बरेली में 162, बलिया में 165 तथा सहारनपुर में 123 है। इसके अलावा 50 से ज्यादा नए संक्रमित मिलने वाले जिलों में गौतमबुद्ध नगर में 55, गाजियाबाद में 75, वाराणसी में 92, झांसी में 61, मुरादाबाद में 92,
ये भी पढ़ें- मेरठ में फिर फूटा कोरोना बम: मिले इतने नये मरीज, प्रशासन में हड़कंप
अलीगढ़ में 73, देवरिया में 72, आजमगढ़ में 64, बाराबंकी में 79, गाजीपुर में 84, कुशीनगर में 93, सिद्धार्थनगर में 65, मथुरा में 69, पीलीभीत में 60, गोंडा में 55, प्रतापगढ़ में 54, बहराइच में 71, मिर्जापुर में 50, लखीमपुर खीरी में 57, अमेठी में 65 तथा बलरामपुर में 56 शामिल है। इस दौरान यूपी में सबसे कम 04 कोरोना मरीज शामली में मिले है।