Lucknow News: लखनऊ में डेंगू का कहर चरम पर शुक्रवार को मिले 34 नये मरीज, कोरोना के 9 नये केस आए सामने

Lucknow News Today: शुक्रवार को जिला मलेरिया अधिकारी की टीम द्वारा अलीगंज, गोमतीनगर, इंदिरानगर, खदरा, ऐशबाग, चिनहट व जानकीपुरम के कई वार्डों के आस-पास के क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। जिससे 34 नए डेंगू के मरीजों की पुष्टि हुई है।;

Report :  Shashwat Mishra
Update:2022-10-07 21:24 IST

Dengue in Lucknow (social media) 

Lucknow News: शुक्रवार को जिला मलेरिया अधिकारी की टीम द्वारा अलीगंज, गोमतीनगर, इंदिरानगर, खदरा, ऐशबाग, चिनहट व जानकीपुरम के कई वार्डों के आस-पास के क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। जिससे 34 नए डेंगू (Dengue) के मरीजों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू के बढ़ते मामलों को रोकने हेतु तरह-तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं। लेकिन, उसका असर अभी दिखा नहीं है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. रितु श्रीवास्तव ने बताया कि 2 प्राइवेट हॉस्पिटल (अवध हॉस्पिटल, अपोलो हॉस्पिटल) और 2 प्राइवेट लैब (माही डायग्नोस्टिक, केयर डायग्नोस्टिक) पर विज़िट किया गया। सभी को डेंगू केस की पुष्टि करने के लिए सैंपल सेंटिनल सर्विलांस हॉस्पिटल या लैब को भेजने के लिए निर्देशित किया गया।

इन इलाकों में मिले 18 नए मरीज़

जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के अलग-अलग क्षेत्रों में 34 डेंगू धनात्मक रोगी पाए गये। इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के तहत सिल्वर जुबली- 03, अलीगंज-12, एन.के.रोड- 01, चन्दन नगर- 03, इंदिरा नगर- 04, काकोरी-01, मलिहाबाद-02, चिनहट-05 और राजाजीपुरम- 03 केस पाए गए। साथ ही, लगभग 1000 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया।

डेंगू से बचाव हेतु इन बातों का रखें ध्यान

• घर के आस-पास पानी जमा न हो।

• पानी से भरे हुए बर्तनों एवं टंकियों को ढक कर रखें।

• कुछ अन्तराल पर कूलर को खाली करके साफ कपड़े से पोछ कर सुखा दें एवं साफ करने के बाद ही पुनः प्रयोग करें।

• पूरी बांह के कपडे पहनने की सलाह।

• बच्चों को घर से बाहर न निकलने दें।

• मच्छर रोधी क्रीम लगाएं।

• मच्छरदानी लगाकर ही सोएं।

लखनऊ में मिले कोरोना के 09 नये मरीज़

सीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को राजधानी में 09 कोविड धनात्मक रोगी पाये गये, जिसमें 04 पुरूष एवं 05 महिला रोगी हैं। जिसमें चिनहट-3, ऐशबाग-1, एनके रोड-1, रेडक्रास-1 कोविड धनात्मक रोगी मिले। इसके अलावा, धनात्मक रोगियों के सापेक्ष आईएलआई-1 व कान्टैक्ट-1 श्रेणियों में कोविड धनात्मक रोगी पाये गये। वहीं, कुल 07 व्यक्ति कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए। जनपद में एक्टिव केसों की संख्या 50 है।

Tags:    

Similar News