आबकारी विभाग पर चलेगी कैंचीः घटाए जाएंगे अनुपयोगी पद

इस संबंध में अपर मुख्य सचिव आबकारी ने बताया कि वित्त विभाग ने खर्च में कटौती के निर्देश दिए है और आबकारी आयुक्त इन निर्देशों का अध्ययन कर रहे हैं।;

Update:2020-08-31 13:42 IST
यूपी शासन के वित्त विभाग के प्रशासनिक खर्च में कटौती के निर्देश के बाद अब राज्य का आबकारी विभाग इस पर अमल करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए आबकारी विभाग में अधिकारियों व कर्मचारियों के दो प्रतिशत पद समाप्त करने पर विचार किया जा रहा है। इससे आबकारी विभाग में करीब 100 पदों समाप्त होने की संभावना बतायी जा रही है।

लखनऊ: यूपी शासन के वित्त विभाग के प्रशासनिक खर्च में कटौती के निर्देश के बाद अब राज्य का आबकारी विभाग इस पर अमल करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए आबकारी विभाग में अधिकारियों व कर्मचारियों के दो प्रतिशत पद समाप्त करने पर विचार किया जा रहा है। इससे आबकारी विभाग में करीब 100 पदों समाप्त होने की संभावना बतायी जा रही है।

कर्मिकों की संख्या में कटौती पर आबकारी विभाग कर रहा विचार

अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय भूसरेड्डी ने वित्त विभाग के निर्देश का हवाला देते हुए आबकारी आयुक्त को निर्देशित किया है कि कार्मिकों की संख्या में कटौती के प्रस्ताव पर संस्तुति के साथ 15 दिन में पेश करें। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव आबकारी ने बताया कि वित्त विभाग ने खर्च में कटौती के निर्देश दिए है और आबकारी आयुक्त इन निर्देशों का अध्ययन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- पत्रकारों पर अभद्र टिप्पणी: मेनका गांधी पर पड़ गया भारी, दर्ज हुई याचिका

अनुपयोगी पदों को परिवर्तित या समाप्त कर सकता है आबकारी विभाग (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा कि विभाग में भी पदों की संख्या तथा उनकी उपयोगिता व अनुपयोगिता को देखा जा रहा है। ये सब पूरा होने के बाद ही कोई फैसला लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं है कि पदों को समाप्त किया जाए उसमे परिवर्तन भी हो सकता है।

विभाग में लगभग 100 पजों को किया जा सकता है समाप्त

अनुपयोगी पदों को परिवर्तित या समाप्त कर सकता है आबकारी विभाग (फाइल फोटो)

दरअसल, आबकारी विभाग में कम्पयूटर, सूचना तकनीक के लिए ऐप का प्रयोग होने लगा है। जिससे विभाग में कई पद अब या तो अनुपयोगी हो गए हैं या फिर उनकी आवश्यकता से अधिक है। इसके अलावा कई पद ऐसे भी हैं जिनका उपयोग तो किया जा सकता है लेकिन उनके कार्य और पद में बदलाव करना होगा। साथ ही कुछ नए पदों पर भर्ती भी करनी पड़ सकती है।

ये भी पढ़ें- मंत्री के भाई पर हत्या का आरोप, मणि मंजिरी केस में उठी CBI जांच की मांग

हालांकि अपर मुख्य सचिव आबकारी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि वित्त विभागों के निर्देशों का पूरी तरह अध्ययन करने और मौजूदा विभागीय पदों की जांच पड़ताल के बाद ही भर्ती आयोग को नई भर्ती के लिए प्रस्ताव भेजा जाए। बता दें कि आबकारी विभाग में सभी समूहों को मिला कर कुल 4989 पद हैं। जिसमें समूह क के 47, समूह ख के 992, समूह ग के 3776 तथा समूह घ के 174 पद है। दो प्रतिशत की कमी के हिसाब से विभाग में करीब 100 पदों को समाप्त किया जा सकता है।

Tags:    

Similar News