Lucknow News: सीएम योगी से मिलने के लिए पेड़ पर चढ़ा युवक, गले में डाल रखा है फांसी का फंदा
Lucknow News: गौतमपल्ली थाने के सामने पेड़ पर फांसी का फंदा गले में लगाए चढ़ा एक व्यक्ति। मुख्यमंत्री से मिलने की मांग कर रहा है।
Lucknow News: राजधानी के पॉश इलाके गौतमपल्ली थाने के ठीक सामने विशाल पेड़ पर एक व्यक्ति चढ़ गया है और वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने की मांग पर अड़ा हुआ है. यह व्यक्ति अपने गले में फांसी का फंदा लटकाये हुए है और पुलिस वालों को धमकी दे रहा है अगर किसी ने ऊपर चढ़ने की कोशिश की तो वह लटक जाएगा. इसकी जिम्मेदारी पुलिस की होगी. यह व्यक्ति 2 पन्नों का पत्र लिखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने का समय मांग रहा है. उसने पत्र में भगवान के प्रति आस्था ना रखने वालों को वोट नहीं देने की बात लिखी है. फिलहाल पुलिस के अधिकारी उसे नीचे उतारने की कोशिश में लगे हैं और उसकी सभी मांग मानने की बात कह रहे हैं.
पत्र में सीएम योगी से मिलने का जिक्र
इस व्यक्ति ने जो पेपर में लिखा है, "हमें ऐसे नेता को वोट देना चाहिए जो हमारे भगवान का सम्मान करें, इस देश में सभी हिंदू भाइयों से पूछना चाहता हूं जिस भगवान को हम पूजते हैं, जिस भगवान को हम सुबह शाम याद करते हैं. जिस भगवान को आप पूजते हैं, जिस भगवान ने हमें जीवन दिया है जो नेता एक कुर्सी के लिए खुद एक हिंदू होते हुए भी हमारे भगवान का बार-बार अपमान करते हैं क्या आप उस नेता को वोट देकर और भी अपमान करना चाहते हैं. जो भी हिंदू अपने भगवान का अपमान करने वालों को वोट देगा क्या वह अपने भगवान के सामने जा सकेगा. क्या अपने भगवान के आगे हाथ जोड़कर उनसे आंखें मिला सकेगा. जरा सोचिए तब वोट कीजिए क्यूंकि यह बात हमारी आस्था से जुड़ा है.
व्यक्ति ने आगे लिखा है मैं यहां योगी जी के दर्शन करने आया हूं. जब तक योगीजी अपने कीमती समय में से मुझ गरीब से मिलने के लिए 10 मिनट का समय नहीं निकाल लेते तब तक भूखा रहकर भगवान भोलेनाथ का जाप करता रहूंगा नीचे नहीं आऊंगा. मैं नहीं चाहता मेरी वजह से कोई भी पुलिस अधिकारी परेशान हों. मैं कोई गलत काम नहीं करूंगा. जिससे आपको दिक्कत हो. आप अपनी ड्यूटी करें अगर आप अपने ऊपर आने की कोशिश की तो मैं फंदे से लटक जाऊंगा इसकी जिम्मेदारी आप लोगों की होगी.
युवक को उतारने के लिए पुलिस ने बुलायी हाइड्रोलिक क्रेन। युवक को क्रेन की मदद से नीचे उतारा गया।