लखनऊ : लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन(एलएमआरसी) ने सिटी में 8 किलोमीटर कॉरिडोर का काम लगभग समाप्त कर लिया है। इसके चलते बुधवार से 43 दिनों के बाद एलएमआरसी ट्रेन की ट्रायल और टेस्टिंग शुरू हो गया है।
कब से करेंगे मेट्रों का सफर
-एलएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने बताया कि नवंबर में एक 4 कोच वाली ट्रेन सिटी में टेस्टिंग के लिए उपलब्ध हो जाएगी।
-मेट्रो एमडी का कहना है कि 1 दिसंबर से शुरू होगा ट्रायल, होली बाद कर सफर सकेंगे।
-एलएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने बताया कि राजधानी में मेट्रो का नार्थ साउथ कॉरिडोर 8 किलोमीटर का फर्स्ट फेज 80 परसेंट पूरा हो चुका है।
-इसी कॉरिडोर पर 43 दिनों के बाद मेट्रो ट्रेन का ट्रायल और टेस्टिंग होगा।
-दो साल 2 महीने की कड़ी मेहनत के बाद ट्रायल का दिन आने वाला है।
जनता के लिए ट्रेन 2017 से खुलेगी
-ये रिकॉर्ड समय में पूरा कर लिया गया है।
-पहली दिसंबर से ट्रायल रन करवाया जाएगा और ये 3 महीना तक चलेगा।
-सिटी में 4 कोच वाली पहली मेट्रो ट्रेन नवंबर लास्ट तक आएगी और उसी से ट्रायल करवाया जाएगा।
-सब कुछ ठीक रहा तो होली के बाद मार्च 2017 में ट्रेन को जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
सिटी में दौड़ेंगी 6 मेट्रो ट्रेन
-एमडी कुमार केशव ने बताया कि हमारा प्रयास है कि सिटी में पहले फेज में 6 मेट्रो ट्रेनों को चलाया जाए।
-हर एक ट्रेन में 4 कोच की व्यवस्था होगी।
-आमदनी और कमर्शियल वैल्यू के हिसाब से ये आंकलन बाद में किया जाएगा कि एक साथ कितनी ट्रेनों को एक ही समय में संचालित किया जाए।
-इसके अलावा उन्होंने बताया कि मेट्रों को लखनऊ में आगे के डेवलपमेंट के लिए यूरोपियन इंवेस्टमेंट बैंक से 250 करोड़ रूपए मिलने वाले है।
-ये फंड क्लीयरेंस सर्टिफिकेट के बाद एलएमआरसी के खाते में आएगा।
-इसके बाद मेट्रो के कामों में और भी तेजी आ जाएगी।
-एमडी ने बताया कि अभी हाल ही में इंद्रिरानगर के मेट्रो स्टेशन का भूमि पूजन हुआ है और काम शुरू हो गया है।
-जल्द ही इसको पूरा कर लिया जाएगा।
-इसके अलावा ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रों स्टेशन पर पहला एस्कलेटर इंस्टाल कर दिया गया है।
चकगंजरिया में मेट्रो को मिलेगी 150 एकड़ जमीन
-एमडी ने बताया कि सीजी सिटी में मेट्रो के लैंड का मामला काफी समय से पेंडिंग है।
-इस बारे में एलडीए से चर्चा की जा चुकी है।
-एलडीए की 24 नवंबर को होने वाली बोर्ड बैठक में इसका प्रस्ताव रखा जाने वाला है।
-इस बैठक के बाद मेट्रों को जमीन देने पर सबकी सहमति बनने की पूरी संभावना है।
-जमीन मिलते ही वह भी काम शुरू करवाया जाएगा।
आगे की स्लाइड्स में देखिए मेट्रों के निर्माण की अन्य तस्वीरें...
आगे की स्लाइड्स में देखिए मेट्रों के निर्माण की अन्य तस्वीरें...
आगे की स्लाइड्स में देखिए मेट्रों के निर्माण की अन्य तस्वीरें...
आगे की स्लाइड्स में देखिए मेट्रों के निर्माण की अन्य तस्वीरें...