Lucknow News: नगर निगम और पुलिस ने चलाया अभियान, सड़क पर रखा सामान किया ज़ब्त
Lucknow News: लालबाग से लेकर कैसरबाग तक रोज़ भीषण ज़ाम लगता है जिसकी वज़ह है यहाँ पर बड़ी संख्या में दोपहिया और चार पहिया वाहनों की दुकानें है।;
Lucknow News: राजधानी लखनऊ के ट्रैफ़िक को रफ़्तार देने व लखनऊ को ज़ाम और अवैध क़ब्ज़ों से मुक्त के लिए लखनऊ प्रशासन ने ठान ली है, जिसके चलते शुक्रवार को नगर निगम और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से एक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया, जिसमें लालबाग से लेकर कैसरबाग चौराहे तक एक ड्राइव चलाई गयी। इस दौरान जिन दुकानदारों ने चौराहों और सड़कों पर अवैध क़ब्ज़े कर रखे थे, नगर निगम ने उनके सामान ज़ब्त कर लिये।
इस दौरान कार बाज़ार और लालबाग में दोपहिया वाहनों की दुकानों के सामने खड़ी गाड़ियों का चालान भी काटा गया, साथ ही वहाँ दुकान लगाने वाले दुकानदारों को चेतावनी दो गयी कि अगली बार अगर उनकी दुकानों के सामने गाड़ियाँ खड़ी मिली तो उनकी दुकान सीज़ कर दी जाएगी।
ग़ौरतलब है कि लालबाग से लेकर कैसरबाग तक रोज़ भीषण ज़ाम लगता है जिसकी वज़ह है यहाँ पर बड़ी संख्या में दोपहिया और चार पहिया वाहनों की दुकानें है, यहाँ पर उन्हें बनाने और गाड़ी का सामान आदि लगाया जाता है जिससे आए दिन यहाँ पर हज़ारों की संख्या में गाड़ी बेतरतीब ढंग से खड़ी होती है, जिससे यहाँ आए दिन ज़ाम की समस्या बनी रहती है।
टीम ने किया फ़र्नीचर ज़ब्त
जब नगर निगम की टीम लालबाग से कैसरबाग चौराहे की तरफ़ बढ़ी तो ये देखकर उसके होश उड़ गए कि वहाँ मौजूद फ़र्नीचर की दुकानों से आधी से ज़्यादा सड़क पर अपने फ़र्नीचर डाल रखें हैं। जिससे आधी सड़क अतिक्रमण से ही घिरी हुई थी, जिसपर नगर निगम की टीम ने सड़क पर रखे फ़र्नीचर ज़ब्त कर लिये, साथ ही उन दुकानों का चालान भी कर दिया, पुलिस की टीम ने अतिक्रमण फैलाने वालों को फटकार लगाते हुए कहा कि दुबारा अतिक्रमण करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाई होगी।
इंदिरानगर के गाज़ीपुर थान क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर अतिक्रमण हटाने गयी नगर की टीम पर कुछ दबंगो ने हमला बोल दिया | मौके पर कई अफसर व् नगर निगम के कर्मचारी इसके ज़द में आ गए गुस्साए कई व्यापारियों ने सड़क पर नगर निगम के अफसरों पर हमला बोल दिया जिसके बाद सोशल मीडिया पर वाइरल हुई तस्वीर के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने अपने अधीनस्त सभी अधिकारियो को मौके पर पहुंच कर कार्यवाई करने के निर्देश दिए | शुक्रवार को भूतनाथ चौकी के पीछे बने पार्किंग के कुछ हिस्से में बानी दूकान का हिस्सा तोड़ने के लिए नगर निगम का दस्ता जेसीबी लेकर पहुंच गया अस्थाई दूकान का कुछ हिस्सा गिरने के बाद वह ामौजूद कई व्यापारी आक्रोश में आ गए और देखते ही देखते विवाद शुरू होइ गया |
सड़क पर नगर निगम के अधिकारी को मारते हुए वीडियो में दिखाई दिए दबंग
सोशल मिडिया पर वाइरल हुए वीडियो में कुछ दबंग नगर निगम के अफसर व् कर्मचारियों को दौड़ा दौड़ा कर पीट रहे है बदले में कई नगर निगम के कर्मचारी में खीचतान करते हुए दिखाई दे रहे है | काफी देर बाद जब मामला थाने पहुंचा तो दोनों के बीच जमकर वह भी विवाद हुआ |
क्रॉस मुक़दमे पर बानी सहमति
नग-निगम व् व्यापारियों के बीच हुए बवाल को लेकर मामला इतना तूल पकड़ गया की कई व्यापारियों के हित में आदर्श व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय गुप्ता भी थाने पर पहुंच कर नगर निगम के अफसरों व् कर्मचारियों की दबंगई के खिलाफ मोर्चा खोल दिया संजय गुप्ता ने बताया की वेंडिंग जोन में बैठे व्यपारी की दूकान को बिना नोटिस दिए उसे पर बुलडोज़र चलवाना गलत है ऐसे में नगर निगम के अफसर व्यापारी पर ज़ुल्म धा रहे है जिसपर पुलिस भी मौन रही | उन्होंने कहा की नगर निगम अगर एफआईआर कराएगा तो व्यापारियों के तरफ से एफआईआर होगी और साथ ही भूतनाथ चौकी प्रभारी को सस्पेंड करने की मांग की है | अफसरों से वार्ता के बाद दोनो ही पक्षों की तरफ से क्रॉस एफआईआर हुई है |
नगर निगम के अफसर पुलिस की कार्यशैली से हैरान
जैसे ही नगर-निगम के अफसर कर्मचारी व् व्यापारियों के बीच सड़क पर विवाद हुआ तब से ही पुलिस वहा मौजूद नहीं थी आरोप है की पुलिस की शह पर ही दबंगो ने उनपर हमला किया है और कई समय सड़क पर दबंगई द्वारा मारपीट होने के बाद भजि मौके पर पुलिस फाॅर्स नहीं पहुंची खुद जोन 7 की जोनल अधिकारी प्रज्ञा सिंह व् जोन के कई अधिकारी व् कर्मचारी मौजूद रहे लेकिन कोई भी व्यापारी के खिलाफ पुलिसकर्मी बोलने को तैयार नहीं था | शायद इसी के चलते वह के व्यापारियों का मनोबल बढ़ा गया है |
हमले में घायल हुए नगर निगम के अफसर व् कर्मचारी
अतिक्रमण के दौरान मारपीट में जोन 7 के कर अधीक्षक राम सागर कुशवाह हो हाथ व् पीठ में कई छोटे आयी है साथ में गैंगमैन राजेश गुप्ता के कपडे फाटे हुए थे और हाथ पर चोट के निशान थे ||
पुलिस कमिश्नर के दखल के बाद थाने पर पहुंचे अफसर
डेढ़ घटने तक थाने में नगर निगम के अफसर व् व्यापारियों के बीच टिकी नोक झोक होती रही ऐसे में मामला काफी बिगड़ता जा रहा था सोशल मीडया पर ठाणे में हंगामे की खबर सुनते ही पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने जोन के सभी अधिकारियो को गाज़ीपुर थाने पोहोचकर स्तिथि को काबू व् विवाद का निपटारा कर शांति व्यवस्था बनाने के लिए कहा | मौके पर डीसीपी नार्थ एस चिनप्पा,एडीसीपी प्राची सिंह व् एसीपी सुनील शर्मा मौके पर पहुंचे औरदोनों पक्ष से मुक़दमे की बाआत को कहते हुए मामले को शांत कराने का प्रयास किया
हिरासत में कई संदिग्ध
पुलिस सूत्रों की माने तो मौके से कई लोगो को हिरासत में लिया गया था जो बूथनाथ मार्केट में हुए विवाद को लेकर सामने आये है जल्द ही पुलिस असफर बताते है की जल्द ही उन्हें चिन्हित करते हुए कार्यवाई की जाएगी