ये कैसी दिवाली, लंबित बकाए, वेतन और बोनस के लिए घेरे गए मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी
लखनऊ : लंबित बकाए एवं वेतन, बोनस के भुगतान में हो रही देरी से नाराज नगर निगम कर्मचारी संघ लखनऊ के अध्यक्ष आनंद वर्मा के नेतृत्व में कर्मचारियों ने मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी का घेराव किया। अपर आयुक्त के द्वारा यथाशीघ्र भुगतान के आश्वासन पर घेराव स्थगित किया गया।
ये भी देखें : MP Election: लिखी जाने लगी BJP की हार वाली स्क्रिप्ट, पंजे संग आया हाथी-साइकिल भी चलेगी साथ
ये भी देखें : कांग्रेस आजादी के लिए गोरों से लड़ी, अब चोरों से लड़ेगी : कमलनाथ
ये भी देखें : वायरल वीडियो : #CriminalKamalnath को आपराधिक छवि वाले नेता पसंद हैं ?
नगर निगम कर्मचारी संघ लखनऊ के अध्यक्ष आनंद वर्मा के नेत्रतृव में कर्मचारियों ने मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी का घेराव कर मांग की है, कि उत्तर प्रदेश शासन से प्राप्त लगभग 10 करोड़ की राशी में से कर्मचारियों/ अधिकारियों के लंबित आठ माह की भविष्य निधि, वर्ष 2012 से मंहगाई भत्ते की राशी कर्मचारी के भाविष्य निधि खातों में भेजी जाये तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा घोषित बोनस की राशी का भुगतान दीपावली पर्व से पूर्व किया जाये। अपर नगर आयुक्त द्वारा संघ को आश्वासन दिया गया है कि कर्मचारियों के भविष्य निधि की लंबित राशी एवं बोनस का भुगतान कर्मचारियों को शीघ्र किया जायेगा। अपर नगर आयुक्त के आश्वासन के बाद संघ द्वारा नगर निगम प्रशासन को दीपावली की बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।