Lucknow Nagar Nigam Ward No.7: लखनऊ नगर निगम के शहीद भगत सिंह वार्ड के पार्षद संतराम, जबसे भाजपा सरकार आई है तब से दिक़्क़त आई है
Lucknow Nagar Nigam Ward No.7 Parshad: हमारे पिता और चाचा सभी राजनीति में थे । जब वह बुजुर्ग हो गए तो हमें जन सेवा के लिए आना पड़ा और वर्तमान पार्षद हूं
Lucknow Nagar Nigam Ward No.7 Parshad: लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण का आधार नगर निकायों के चुनाव को लगभग 5 साल हो गए हैं। इन 5 सालों में पार्षदों द्वारा अपने क्षेत्र में क्या विकास कार्य किया गया? अपने क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए क्या प्रमुख कार्य किए गए? राजनीतिक अनुभव कैसा रहा? वर्तमान राजनीति में कैसा बदलाव होना चाहिए? जैसे तमाम विषयों पर बात करने के लिए Newstrack की टीम शहीद भगत सिंह वार्ड संख्या-7 में गई। जहां के पार्षद से हमारे रिपोर्टर के बीच बातचीत के कुछ अंश-
प्रश्न- आपके मन में राजनीति में आने का पहला विचार कब और किन परिस्थितियों में आया?
उत्तर- हमारे पिता और चाचा सभी राजनीति में थे । जब वह बुजुर्ग हो गए तो हमें जन सेवा के लिए आना पड़ा और वर्तमान पार्षद हूं।
प्रश्न- राजनीति में आने के बाद प्रारंभिक कठिनाइयां क्या रहीं?
उत्तर- वैसे तो कोई कठिनाईयां नहीं रही। संघर्ष करता रहा सफलता मिलती रही।
प्रश्न- आपके राजनीतिक प्रेरणा स्रोत कौन है?
उत्तर- हमारे राजनीति प्रेरणा स्रोत बहन कुमारी मायावती है।
प्रश्न- जिस कार्य के लिए आप राजनीति में आये है , क्या वह कार्य कर पा रहे हैं?
उत्तर- जी बिल्कुल कर पा रहा हूं। जितना पार्षद कोटे से फण्ड मिल रहा है, उससे कहीं अधिक ही कर रहा हूं।
प्रश्न- नगर निकाय चुनाव के लगभग 5 साल पूरे हो चुके हैं, इन 5 सालों में आपने अपने वार्ड में कौन से प्रमुख कार्य किये हैं?
उत्तर- हमारे ज्यादातर कार्य नाली और इंटरलॉकिंग से संबंधित रहे हैं। जिसकी हमारे यहां बहुत ज्यादा जरूरत थी और वर्तमान में भी जरूरत है। 5 साल में जो भी मिला उसे नाली इंटरलॉकिंग में ही लगा दिया। इस बार का पार्षद कोटा रिलीज तो हुआ था लेकिन अभी तक टेंडर ही हो रहे हैं। अभी हमारे वार्ड में जमीनी विवाद चल रहा है , इसकी वजह से सीवर सिस्टम नहीं लग पाए हैं।
प्रश्न- आपने अपने दृष्टिकोण से कौन से सबसे महत्वपूर्ण कार्य किए हैं?
उत्तर- हमारे यहां प्रमुख कार्य सड़क और नालियों के थे। जबकि स्ट्रीट लाइट का भी कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। मौका मिलेगा तो करवाने का प्रयास करूंगा।
प्रश्न- ऐसा कोई कार्य है जो आपने सोचा था । लेकिन अभी तक करवा नही पाए?
उत्तर- अभी तक हमारे क्षेत्र में लगभग 80 फ़ीसदी ही कार्य हो पाया है। जबकि विधायक, सांसद और पार्षद सभी की निधि से पैसा लगवा देने के बावजूद अभी इसमें बहुत विकास कार्य बाकी है।
प्रश्न- आप अपने वार्ड को स्वच्छ रखने के लिए क्या करते हैं?
उत्तर- सफाई कर्मचारी हैं उन्हीं के माध्यम से क्षेत्रों में सफाई करवाते हैं। बाकी अन्य कोई सुविधा विपक्ष में होने के नाते नहीं मिली।
प्रश्न- एक जनप्रतिनिधि के रूप में जनता के साथ तालमेल बेहद आवश्यक है, इसके लिए आप क्या करते हैं?
उत्तर- हम जनता के लिए 24 घंटे तैयार रहते हैं। जनता को कोई दिक्कत होती है, तो हमें फोन करके बता देते हैं या हमें घर पर बुला लेते हैं, मैं चला जाता हूं ।उनके समस्याओं का निराकरण करता हूं जहां तक हमसे हो पाता है। इसके अलावा ऑफिस में बैठता हूं। मेरा नंबर सबके पास है । अगर कोई हमारे पास फोन करता है तो उनके समस्याओं का निराकरण होता हूं।
प्रश्न- पार्षद पद से संतुष्ट हैं या किसी अन्य पद के लिए भी इच्छुक हैं?
उत्तर- अभी तो पार्षद पद से ही संतुष्ट हूं। यदि बहन जी का आदेश होता है तो अन्य चुनाव के लिए भी तैयारी करूंगा।
प्रश्न- वर्तमान राजनीति से आप कितना संतुष्ट हैं?
उत्तर- वर्तमान राजनीति से हम पूर्ण रूप से संतुष्ट नहीं हैं। विपक्षियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है।
प्रश्न- यदि आप को मौका मिले तो आप राजनीति में कैसा बदलाव करना चाहेंगे?
उत्तर- जैसा मौका मिलेगा वैसा बदलाव करना चाहूंगा। बहन जी के शासनकाल में विकास कार्य हो रहा था कोई दिक्कत नहीं थी। सपा सरकार में भी कोई दिक्कत नहीं थी। लेकिन जब से भाजपा की सरकार आई है तब से बहुत ज्यादा दिक्कत हो रही है, हमें भी और जनता को भी। जनता को केवल मूलभूत सुविधाएं चाहिए लेकिन वह भी नहीं मिल पा रहा है।