Lucknow: दो महीने में पुलिस ने की 62 माफियाओं पर प्रभावी कार्रवाई, इतनी संपत्ति की कुर्क की

Lucknow: एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया है कि 62 माफियाओं को चिन्हित करते हुए 6,61,78,5,123 रुपये की संपत्ति को कुर्क किया है।

Report :  Shiva Sharma
Update: 2022-06-06 13:17 GMT

Lucknow: दो महीने में पुलिस ने की 62 माफियाओं पर प्रभावी कार्रवाई।

Lucknow: उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाये जा रहे अपराध की जीरो टोलेरेंस नीति पर पुलिस ने अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई का ब्यौरा जारी किया है। पुलिस हेडक्वॉटर ने मात्र दो महीने (मार्च 2022-मई 2022) का आंकड़ा जारी करते हुए बताया है कि इन दो महीनों में पुलिस ने 62 माफिया व उनसे जुड़े लोगों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उनकी न सिर्फ कमर तोड़ी बल्कि उनके अपराध सिंडिकेट को ख़त्म किया है। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार (ADG Law and Order Prashant Kumar) ने बताया है की 62 माफियाओ को चिन्हित करते हुए पुलिस ने 778 अपराधियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। साथ ही उनके द्वारा अपराध जगत से प्राप्त की गई 6,61,78,5,123 रुपये की संपत्ति को कुर्क किया है। एडीजी प्रशांत कुमार (ADG Law and Order Prashant Kumar) ने बताया की 30 खनन माफिया, 228 शराब माफिया, 168 पशु माफिया, 347 भू-माफिया, 18 शिक्षा माफिया व 359 अन्य माफियों पर प्रभावी कार्यवाई करते हुए उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया है |

2017 से अब तक गैंगस्टर एक्ट की इतनी संपत्ति कुर्क

एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार (ADG Law and Order Prashant Kumar) के मुताबिक योगी आदित्यनाथ की सरकार (Yogi Adityanath Government) आते ही अपराध में जीरो टोलेरेंस की नीति पर काफी काम हुआ है ऐसेमिन सैकड़ो अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाई हुई है और साल 2017 से लेकर साल 2022 में अभी तक गैंगस्टर एक्ट के तहत 20,95,64,53,907 रुपये की संपत्ति जब्त की है |

माफियाओं पर कार्यवाई के लिए चलता रहेगा अभियान

एडीजी प्रशांत कुमार (ADG Law and Order Prashant Kumar) बताते है कि शासन स्तर की मंशा है कि जो कोई भी अपराध या उसके षड्यंत्र में लिप्त हो उसके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई हो इसको लेकर पुलिस का ये अभियान हर रोज़ चलाया जाएगा ऐसे में कागज़ी कार्यवाई से लेकर मौखिक आदेश तक अफसरों को आपसी समन्वय बनाये रखना होगा इसी को लेकर सीएम बार बार अफसरों को साथ मिलकर काम करने की नसीहत देते है |

Tags:    

Similar News