पारा चढ़ा तो देसी फ्रिज की आई बहारः ठंडा ठंडा कूल के लिए लगी कतार

राजधानी लखनऊ में पिछले महीने मार्च में 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया । अभी से गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार किया हुआ है ।

Update: 2021-04-01 14:09 GMT

People buying pots , Photo- Ashutosh Tripathi (newstrack.com)

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में पिछले महीने मार्च में 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया । एक तरफ कोरोना का प्रकोप दूसरी ओर अभी से गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार किया हुआ है । ऐसे में लोग बिना किसी काम घर पर ही रहना पसंद कर रहे हैं ।  वही लगातार बढ़ रही गर्मी के चलते मिठाई वाले चौराहे पर दुकानदारों से मटके ख़रीदते लोग नज़र आए ।

राजधानी लखनऊ में लगातार बढ़ रही गर्मी , Photo- Ashutosh Tripathi (newstrack.com)


लखनऊ में गर्मी को देखते हुए पंखे, कूलर और एसी की बिक्री बढ़ गई है ।

दुकानदारों से मटके ख़रीदते लोग,  Photo- Ashutosh Tripathi (newstrack.com)


 वही लोग मिट्टी के बने घड़े भी खरीद रहे हैं ।

मिट्टी के बने घड़े,  Photo- Ashutosh Tripathi (newstrack.com) 


बड़ी संख्या में मटके, घड़े और सुराही को ग्राहक खरीदने के लिए आ रहे हैं।

दुकानदारों से मटके ख़रीदते लोग Photo- Ashutosh Tripathi (newstrack.com)


आम लोगों के बीच देसी फ्रिज के नाम से जाने जाने वाली सुराही और मटके की डिमांड बढ़ने लगी है।

दुकानदारों से मटके ख़रीदते लोग Photo- Ashutosh Tripathi (newstrack.com)


मटके का पानी रेफ्रिजरेटर से अधिक लाभदायक होता है। इसलिए लोग मटके खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं।

दुकानदारों से मटके ख़रीदते लोग Photo- Ashutosh Tripathi (newstrack.com)


Tags:    

Similar News