Lucknow News: रालोद की खतौली में भयमुक्त व पारदर्शी चुनाव कराने की मांग

Lucknow News: RLD के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौपा, जिसमें उन्होंने खतौली विधानसभा उपचुनाव में पारदर्शी और भयमुक्त चुनाव सम्पन्न कराये जाने की मांग की है।

Newstrack :  Network
Update: 2022-12-04 12:23 GMT

RLD राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौपा

Lucknow News: राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौपा जिसमें उन्होंने खतौली विधानसभा उपचुनाव में निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त चुनाव सम्पन्न कराये जाने की मांग की है। उन्होंने ज्ञापन में कहा है कि 15-खतौली विधानसभा के उपचुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा चुनाव की निष्पक्षता को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है। तीन दिसंबर को सायं 5 बजे राष्ट्रीय लोकदल का चुनाव कार्यालय पुलिस प्रशासन द्वारा बंद करा दिया गया जबकि भारतीय जनता पार्टी का मुख्य कार्यालय घण्टाघर खतौली में अभी भी खुला है।

भाजपा और पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से मतदाताओं को धमकाया जा रहा है: दूबे

दूबे ने अवगत कराया कि संज्ञान में आया है कि भारतीय जनता पार्टी और स्थानीय पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से जबरन मतदाताओं को डराया और धमकाया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद भी जनसभा की गयी जोकि आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। उन्होंने संदिग्ध भाजपा नेताओं और दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्यवाही करते हुये पारदर्शी एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।

''मतदाता को स्वतंत्र रूप से मतदान करने का होता है पूरा अधिकार''

उन्होंने कहा कि आम चुनाव हो या उपचुनाव दोनों में मतदाता को स्वतंत्र रूप से मतदान करने का पूरा अधिकार होता है कि वह अपने मन से अपने मताधिकार का प्रयोग कर जनप्रतिनिधि को चुने। परन्तु भारतीय जनता पार्टी स्थानीय प्रशासन के बल पर आचार संहिता का उल्लंघन करते हुये चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने का काम कर रही है जो कि लोकतंत्र, देश और समाज के लिए हानिकारक है। दुबे ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिला प्रशासन से विस्तृत रिपोर्ट मांगते हुए आश्वासन दिया कि खतौली में निष्पक्ष व् पारदर्शी चुनाव सम्पन्न कराएं जाएंगे।

Tags:    

Similar News