Lucknow Traffic Today: लखनऊ में आज यहां रहेगा मार्ग परिवर्तन, ध्यान दें नही तो कटेगा चालान

Lucknow Traffic Today: दिनांक 16 दिसंबर से 17 दिसंबर तक यातायात का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रखा जायेगा। इसके बाद दिनांक 18 दिसम्बर से पक्का पुल पर केवल हल्के वाहनों का आवागमन होगा।

Update: 2022-12-16 03:30 GMT

Lucknow Traffic Today (photo: social media )

Lucknow Traffic Today: पक्का पुल पर चल रहे मरम्मत कार्य के मद्देनजर 2 दिन मार्ग परिवर्तन रहेगा। ध्यान दें नहीं तो आपका भी कट सकता है चालान। दिल्ली,बरेली,सीतापुर और लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर टीले वाली मस्जिद के समीप निर्मित पक्के पुल की भार वहन क्षमता( लोड बीयरिंग टेस्ट) का परीक्षण करने हेतु दिनांक 16 दिसंबर, 2022 से दिनांक 17 दिसंबर, 2022 तक यातायात का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रखा जायेगा। इसके बाद दिनांक 18 दिसम्बर, 2022 से पक्का पुल पर केवल हल्के वाहनों का आवागमन होगा।

मड़ियाव की ओर से आने वाले वाहन

1. बस एवं अन्य भारी वाहन- मड़ियाव सीतापुर रोड से आने वाली बसें और भारी वाहन त्रिवेणीनगर डालीगंज फ्लाईओवर पुल के नीचे से पक्का पुल की ओर नही जा सकेगें बल्कि यह वाहन पुल के ऊपर से होते हुये निरालानगर, आईटी चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।

2. सभी वाहन पक्का पुल खदरा की तरफ से दाहिने मुड़कर नया पक्का पुल होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगें ।

चौक, कैसरबाग व अन्य स्थान से मड़ियाव की ओर जाने वाले वाहन

1.बस एवं अन्य भारी वाहन पक्का पुल होकर मड़ियाव की ओर नही जा सकेगे बल्कि यह वाहन डालीगंज, सुभाष चौक, हनुमान सेतु, आईटी चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।

2. सभी वाहन चौक और डालीगंज की ओर से पक्का पुल (पुराना ) से कोई वाहन खदरा से सीतापुर रोड पर नही जा सकेंगे। बल्कि ये वाहन पक्का पुल (पुराना) टीले वाली मस्जिद साईड से बायें मुडकर नया पक्का पुल पार कर बांये मुडकर बंधा रोड़ से पुरनिया बंधा रोड़ तिराहा होकर मडियाव से अपने गन्तव्य को जा सकेंगे ।

एकल दिशा मार्ग

1. पक्का पुल (पुराना) खदरा साईड से नया पक्का पुल बंधा रोड़ पर एकल दिशा में वाहन जा सकेंगे। नया पक्का पुल बंधा मार्ग से पुराना पक्का पुल की ओर कोई वाहन नही जा सकेगा।

2. पुरनिया बंधा रोड़ तिराहा से बंधा मार्ग पर कोई वाहन नही जा सकेगा। केवल नया पक्का पुल से पुरनिया बंधा रोड तिराहा की ओर वाहन जा सकेगें।

Tags:    

Similar News