Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के 15 छात्रों का अपग्रेड कंपनी में कैंपस प्लेसमेंट, अधिकतम पैकेज आठ लाख प्रतिवर्ष
Lucknow University: एलयू के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय एवं अभियांत्रिकी संकाय के डीन प्रो. ए. के. सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई दी।
Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकीय संकाय के प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में 15 छात्र-छात्राओं का अपग्रेड कम्पनी में कैंपस प्लेसमेंट हुआ। एलयू के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय एवं अभियांत्रिकी संकाय के डीन प्रो. ए. के. सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई दी।
Also Read
प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि स्नातक एवं परा-स्नातक छात्रों के लिए आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में अपग्रेड कम्पनी में बीटेक के 02 छात्रों (आदित्य पाण्डेय, मोहित गंगवार), बीसीए के छात्र अनुपम पाण्डेय, एमसीए के 02 (छात्रों प्रतिष्ठा पाण्डेय, मुहम्मद अब्दुल्ला), बीबीए(आईएमएस) के 4 छात्रों (दीपक गुप्ता, अनुज त्रिवेदी, रत्नेश मिश्रा एवं पीयूष कुमार श्रीवास्तव), एमबीए के 3 छात्रों गौरव मिश्रा (आईएमएस), नैन्सी टंडन (आईएमएस), सलोनी श्रीवास्तव(लुम्बा) और बीकॉम के 3 छात्राओं (स्नेहा वैश, मधु एवं गौरी त्रिपाठी) का चयन एसोसिएट एडमिशन काउंसलर के पद पर हुआ है। कम्पनी ने स्नातक छात्रों को 7.5 लाख प्रतिवर्ष (3.5 एलपीए (फिक्स्ड) + 4.0 एलपीए (वैरिएबल)) और परा-स्नातक छात्रों को 8 लाख प्रतिवर्ष (4.0 एलपीए (फिक्स्ड) + 4.0 एलपीए (वैरिएबल)) का पैकेज ऑफर किया है।
रक्तदान शिविर का आयोजन
लखनऊ विश्वविद्यालय, विधि संकाय की प्रतिष्ठित संस्था विधिक सहायता केंद्र व यज्ञ चेरिटेबल ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 19/04/2023 को नवीन परिसर के जूरिस हाल में रक्तदान शिविर का लखनऊ विश्वविद्यालय द्वितीय परिसर के निदेशक एवं विधि संकाय के अधिष्ठाता एवं विभागाध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) बंशी धर सिहं एवं विधिक सहायता केंद्र के चेयरपर्सन डॉ आलोक कुमार यादव के मार्गदर्शन में किया गया।