Lucknow Crime : तीन साइको घर में कर रहे थे तंत्र मंत्र और निकाल रहे थे महाकाल की सवारी, चाचा पर चाकू से किया हमला
Lucknow Crime: गाजीपुर थानाक्षेत्र के सेक्टर 14 में श्री राम साहू के दो बेटे स्नेहविल और अरिंदम साहू रहते हैं। साथ में स्नेहविल की पत्नी गुंजन गुप्ता भी रहती है। पुलिस के अनुसार यह तीनों ही मानसिक रूप से अस्वस्थ और साइको किस्म के हैं।
Lucknow Crime: राजधानी लखनऊ के गाजीपुर में शुक्रवार की देर शाम हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां मानसिक रूप से अस्वस्थ (साइको) एक ही परिवार के तीन लोग बीते तीन दिनों से अपने घर में तंत्र क्रिया कर रहे थे। इसमें आज घर के बड़े बेटे स्नेहविल ने महाकाल का रूप धारण किया था। उसने आज अपनी पत्नी गुंजन गुप्ता और छोटे भाई अरिंदम साहू को घर से निकाल दिया। जब चाचा ने उसे समझाने का प्रयास किया तो आरोपी ने उनके ऊपर चाकू से हमला कर दिया। इससे उनके हाथ में चोटें आई हैं। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने दो लोगों को इलाज के लिए नूर मंजिल में भर्ती कराया है। जबकि बड़े बेटे को उसके पिता साथ ले गए। हमले में घायल चाचा का भी प्राथमिक इलाज कराया गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर है।
बहू और छोटे भाई को भी लगी चोट
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गाजीपुर थानाक्षेत्र के सेक्टर 14 में श्री राम साहू के दो बेटे स्नेहविल और अरिंदम साहू रहते हैं। साथ में स्नेहविल की पत्नी गुंजन गुप्ता भी रहती है। पुलिस के अनुसार यह तीनों ही मानसिक रूप से अस्वस्थ और साइको किस्म के हैं। बीते तीन दिनों से तीनों अपने मकान में तंत्र मंत्र सिद्ध कर रहे थे। इसी के तहत आज गुंजन का पति स्नेहविल महाकाल बना हुआ था। यह लोग महाकाल की सवारी निकाल रहे थे। रात करीब 10:30 बजे के आसपास स्नेहविल ने पत्नी गुंजन और अपने छोटे भाई अरिंदम को घर से निकाल दिया। इसके बाद वह उनको घर में भी आने से रोकने लगा।
चाचा और पिता के समझाने पर बढ़ा बवाल
स्नेहविल जब नहीं माना तो उसके पिता श्री राम और चाचा संजय साहू ने काफी देर उसे समझाने का प्रयास किया। इसके बावजूद आरोपी नहीं माना और उसने अपने चाचा पर चाकू से हमला कर दिया। इससे चाचा को मामूली चोटें लगी हैं। वहीं बीच बचाव करने के दौरान पिता और पत्नी को भी चोटें आई। इसके बाद पिता ने अपनी बहू गुंजन और छोटे बेटे अरिंदम को इलाज के लिए नूर मंजिल में भर्ती कराया है। साथ ही बड़े बेटे को इलाज के लिए अपने साथ ले गए हैं। गाजीपुर थाने के रात्रि अधिकारी राजवीर यादव ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की है। सभी लोग खतरे से बाहर हैं।