UP: मुलायम सिंह की बहू ने किया अमित शाह के बयान का समर्थन, बोलीः कुछ गलत नहीं कहा..

UP News: भाजपा नेता अपर्णा यादव ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में कुछ भी गलत नहीं कहा है।

Update:2024-12-24 16:59 IST

अपर्णा यादव ने अमित शाह के आंबेडकर को लेकर दिये बयान का किया समर्थन (न्यूजट्रैक)

UP News: देश के गृहमंत्री अमित शाह के डॉ. भीमराव आंबेडकर को लेकर दिये गये बयान को लेकर सियासत चरम पर है। सभी विपक्षी दल अमित शाह के बयान की निंदा कर रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर बीते दिनों संसद में जमकर हंगामा हुआ। वहीं अब विपक्षी दल इसी मुद्दे को लेकर सड़क पर उतर गये हैं। विरोध प्रदर्शन के साथ ही विपक्ष अमित शाह के इस्तीफे की भी मांग कर रहा है। साथ ही विरोध जताते हुए उनके इस्तीफे की भी मांग कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में भी समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने भी अमित शाह के बयान के विरोध में प्रदर्शन किया है। वहीं विपक्ष के विरोध के बीच भारतीय जनता पार्टी की नेता और मुलायम सिंहयादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने गृह मंत्री अमित शाह के बयान का समर्थन किया है।

उन्होंने अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर बसपा और कांग्रेस के विरोध पर प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया दी है। अपर्णा यादव ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में कुछ भी गलत नहीं कहा है। कांग्रेस केवल भ्रम फैलाने का काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस वह पार्टी है जिसने देश को केवल बांटा है। इस पार्टी ने झूठ और छल के अलावा कभी देश का भला नहीं चाहा। भाजपा नेता अपर्णा यादव ने कहा कि कांग्रेस के लोग भ्रम फैलाने के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन बाद में वो भाजपा का समर्थन ही करेंगे। उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर ने देश को संविधान दिया है। संविधान से ही हमारे देश को एक दिशा मिली है। कांग्रेस को देश में भ्रम फैलाने के लिए माफी मांगनी चाहिए। 

संसद में गृह मंत्री अमित शाह ने दिया था ये बयान

बीते 17 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान यह बयान दिया था। अपने भाषण के दौरान अमित शाह जवाहरलाल नेहरू की कैबिनेट से डॉ. भीमराव आंबेडकर के इस्तीफे के बारे में बात कर रहे थे। लगभग एक घंटा सात मिनट के भाषण के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह एक फैशन हो गया है। आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर। अगर इतना नाम भगवान का ले लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। अमित शाह के इस बयान को सुनते ही कांग्रेस ने विरोध जताया था।

Tags:    

Similar News