Lucknow News: KGMU में होगी हाईटेक सुविधाओं से लैस 'अपेक्स सेंटर फॉर वुमन हेल्थ' की स्थापना, मेडिकल पीजी के छात्रों को भी मिलेगा लाभ

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े चिकित्सा विश्वविद्यालय कहे जाने वाले किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी यानि KGMU में अब अपेक्स सेंटर फॉर वुमन हेल्थ की स्थापना होने जा रही है।

Written By :  Hemendra Tripathi
Update:2025-01-02 18:45 IST

Apex Center for Women Health in Lucknow KGMU hospital 

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े चिकित्सा विश्वविद्यालय कहे जाने वाले किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी यानि KGMU में अब अपेक्स सेंटर फॉर वुमन हेल्थ की स्थापना होने जा रही है। क्वीन मेरी अस्पताल की प्रमुख डॉ. अंजू अग्रवाल ने इस नए सेंटर की स्थापना को लेकर बताया कि इस सेंटर में केजीएमयू में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को कई आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस अपेक्स सेंटर फॉर वुमन हेल्थ की स्थापना मौजूदा क्वीन मेरी परिषद के ठीक पीछे की जाएगी।

100 करोड़ की लागत से बनेगा ये 'हाईटेक सेंटर'

क्वीन मेरी अस्पताल की प्रमुख डॉ. अंजू अग्रवाल ने इस नए सेंटर की स्थापना को लेकर बताया कि 100 करोड़ की लागत से 10 मंजिला इमारत में बनने वाले इस अपेक्स सेंटर फॉर वुमन हेल्थ में अस्पताल में आने वाले मरीजों को इलाज के लिए हाईटेक सुविधाओं का लाभ मिलेगा। इतना ही नहीं, मेडिकल पीजी की पढ़ाई करने वाले यहां के स्टूडेंट्स को भी कई सुपर स्पेशियलिटी स्ट्रीम में पारंगत होने के अवसर प्राप्त होंगे।

शासन को भेजा गया सेंटर की स्थापना का प्रस्ताव

डॉ. अंजू अग्रवाल ने आगे बताया कि अपेक्स सेंटर फॉर वुमन हेल्थ की स्थापना मौजूदा क्वीन मेरी परिषद के ठीक पीछे की जाएगी। इस स्थापना के लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि इस सेंटर के निर्माण के बाद कई सुपर स्पेशियलिटी डेवलप हो सकेगी। इसके साथ ही अपेक्स सेंटर फॉर वुमन हेल्थ के बाद मैटरनल क्रिटिकल केयर मेडिसिन की भी प्लानिंग की जा रही है।

Tags:    

Similar News