Lucknow: भाकियू अराजनैतिक के आगे झुके बजाज शुगर मिल के अधिकारी, भुगतान को तैयार
Lucknow: धरने के दौरान प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा ने कहा कि किसानों के गन्ने मूल्य का जबतक पूर्ण भुगतान नहीं होगा तब तक हम लोग पीछे नहीं हटेंगे।;
Lucknow News: आखिरकार बीते कई महीनों से किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान को दबाए बैठे बजाज शुगर मिल के अधिकारियों को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के सामने झुकना पड़ा। शनिवार को किसानों ने शहर के गोमती नगर स्थित बजाज भवन में पराली भर दी थी। इसके बाद अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा ने महापंचायत का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि यदि मिल के अधिकारी मांगों को नहीं मानते हैं तो यहां प्रदेश भर के किसान इकट्ठे होंगे और ऑफिस के अंदर ही महापंचायत का आयोजन होगा। इसके बाद देर रात अधिकारियों ने किसानों की मांगें मान ली और उन्हें भुगतान का आश्वासन दिया।
पूर्ण भुगतान से नीचे कुछ भी नहीं- हरिनाम सिंह वर्मा
धरने के दौरान प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा ने कहा कि किसानों के गन्ने मूल्य का जबतक पूर्ण भुगतान नहीं होगा तब तक हम लोग पीछे नहीं हटेंगे। इसके बाद बड़ी संख्या में किसान बजाज भवन पर डट गए। इससे अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। बता दें कि मिल पर किसानों का 400 करोड़ रुपए से अधिक का बकाया है। धरने के बाद मिल अधिकारियों ने 25 करोड़ रुपए के भुगतान का प्रस्ताव रखा लेकिन किसानों ने इसे नकार दिया। साथ ही धरना जारी रखने की बात भी कही।
आधी रात मानी किसानों की मांग
बड़ी संख्या में किसानों ने रात में बजाज भवन पर ही कैंप कर दिया। इसके बाद अधिकारियों ने आनन फानन में रात दो बजे 100 करोड़ रुपए के भुगतान का लिखित आश्वासन दिया। साथ ही यह भी कहा कि 31 जनवरी 2025 तक किसानों को सम्पूर्ण भुगतान कर दिया जाएगा। बजाज शुगर मिल के अधिकारियों ने किसानों से समय मांगा है। साथ ही कहा कि यदि धन की उपलब्धता हो जाएगी तो तय तिथि से पहले ही भुगतान कर दिया जाएगा। इस पर प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा ने उन्हें जल्द से जल्द भुगतान करने की बात कही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए यह भी कहा कि अगर समय रहते पूर्ण भुगतान नहीं हुआ तो किसान फिर से बड़े पैमाने पर धरना प्रदर्शन करेंगे। इसके जिम्मेदार मिल के अधिकारी होंगे।