Lucknow News: मेंहदी, चूड़ी और कजरी की थाप, बर्बस ले आई अपनों की याद

Lucknow News: लोक कल्याण और समाज सेवा जैसी गतिविधियों में लंबे समय से सक्रिय गाइड समाज कल्याण संस्थान एवं आदर्श व्यापार मंडल (महिला इकाई) के सह तत्वाधान में ‘सावन आओ सुघर सुहावनों ‘ सांस्कृतिक कार्यक्रम समर्पण वरिष्ठ जन परिसर आदिल नगर में आयोजित किया गया।

Update:2023-08-27 21:17 IST
‘सावन आओ सुघर सुहावनों ‘ सांस्कृतिक कार्यक्रम: Photo-Newstrack

Lucknow News: लोक कल्याण और समाज सेवा जैसी गतिविधियों में लंबे समय से सक्रिय गाइड समाज कल्याण संस्थान एवं आदर्श व्यापार मंडल (महिला इकाई) के सह तत्वाधान में ‘सावन आओ सुघर सुहावनों ‘ सांस्कृतिक कार्यक्रम समर्पण वरिष्ठ जन परिसर आदिल नगर में आयोजित किया गया। जहां अपने परिवार से अलग रह रहीं वृद्ध माताओं के बीच मेहंदी की सोंधी खुशबू और सावन के सुमधुर गीतों की प्रस्तुति से उन्हें एक पारिवारिक उत्सव जैसे माहौल का आनंद उठाने का सुअवसर प्रदान किया गया। वरिष्ठ जन परिसर में आयोजित किए गए सावन उत्सव जैसे कार्यक्रम में प्रसिद्ध लोक गायिका कलाकार आकाशवाणी श्रीमती रश्मि उपाध्याय जी ने रेलिया बैरन, सावन की छाई बदरिया जैसे कई कजरी, नकटा एवम् सावन के गीतों के मधुर गायन से समा बांध दिया जिसे सुनकर आश्रमवासी झूम उठे तथा ढोलक की थाप के साथ झूमने को मजबूर हो गए ।

तीज क्वीन प्रतियोगिता

पूर्व कलाकार आकाशवाणी श्रीमती शीला अग्रवाल उम्र 88वर्ष ने उम्र के इस पड़ाव में भी अपने सधे हुए सुमधुर कण्ठ से रोमहर्षक भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में वृद्धआश्रम की बुजुर्ग माताओं की खिलखिलाहट और चहक उनकी अंतरात्मा की प्रसन्नता को बयां कर रही थी। इन सभी आश्रमवासी बुजुर्ग माताओं को सजा संवार कर तीज प्रतियोगिता में भी भागीदार बनाया गया। जहां इन माताओं ने बड़े ही उत्साह के साथ तीज क्वीन प्रतियोगिता में भाग लिया।

कार्यक्रम में लंबे समय से सूनी पड़ी उनकी हथेलियों पर मेहंदी के बेल बूटे रचाए गए तथा साथ ही उनकी खाली पड़ी कलाइयों पर हरी चूड़ियां पहनाई गई। सावन के मौसम की प्रसिद्ध मिठाई अनरसा का स्वाद लेकर परिसर में रहने वाले बुजुर्ग बहुत आनंदित हुए कुछ बुजुर्ग माताओं की आंखें आंसुओं से छलक गई थीं और वह अपने परिवारों को याद कर रही थीं। कुछ ने बहुत सालों बाद मेहंदी और चूड़ी को अपने हाथों में देखा था, जिससे भी वे बहुत भावुक हो गई।

लोग मौजूद रहे

कार्यक्रम में गाइड संस्था की संस्थापिका डॉ इंदु सुभाष एवम आदर्श व्यापार मंडल की महिला इकाई उ प्र की अध्यक्षा श्रीमती अनिला अग्रवाल, अंजली मोर्य,वर्तिका दुबे, रितु ठाकुर ऋचा पांडे आदि उपस्थित रहीं । गवर्मेंट इंटर कॉलेज की 79 वर्षीय विज्ञान विषय की सेवानिवृत अध्यापिका श्रीमती सरोज बाला नारायण को तीज क्वीन के ताज से सम्मानित किया गया। श्रीमती मनीषा भारद्वाज 73वर्षीय को सेकेंड रनर अप तीज क्वीन अवार्ड मिला । कार्यक्रम के अंत में सभी को स्वास्थ्य, योग संबंधी जानकारी योगाचार्य श्री राजकुमार जी द्वारा दी गई ।

Tags:    

Similar News