UP News: उपचुनाव के बाद बीएसपी की बड़ी बैठक, 2027 के लिए तैयार किया जाएगा रोडमैप
UP News: बैठक में बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने समेत पार्टी के कई नेता मौजूद हैं। इस बैठक में मंडल प्रभारी, कोऑर्डिनेटर्स, पदाधिकारी भी मौजूद हैं।;
Lucknow News: उत्तर प्रदेश विधानसभा उप चुनाव के बाद भाजपा, सपा और बसपा की नजरें अब 2027 के विधानसभा चुनावों पर हैं। इसके लिए पार्टियों अभी से अपनी तैयारी में जुट गई हैं। इसको देखते हुए बहुजन समाज पार्टी ने शनिवार को यूपी और उत्तराखंड के पदाधिकारी बैठक बुलाई है। बैठक में बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने समेत पार्टी के कई नेता मौजूद हैं। इस बैठक में मंडल प्रभारी, कोऑर्डिनेटर्स, पदाधिकारी भी मौजूद हैं।
बैठक में बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल, वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्रा भी मौजूद हैं। इस बैठक में उपचुनाव में मिली हार की समीक्षा तो की ही जाएगी साथ ही 2027 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा और तैयारियां की रूप रेखा भी तैयार की जाएगी।
इन सब पर चर्चा भी की जाएगी
बहुजन समाज पार्टी यूपी में एक के बाद एक लगातार कई चुनावों में मात खा रही है। पार्टी को अब अपना जनाधार बढ़ाने के लिए नए सिरे से विचार करना होगा। माना जा रहा है कि इस बैठक में बीएसपी सुप्रीमो मायावती का उद्देश्य पार्टी के भीतर की कमजोरी और रणनीतियों का विश्लेषण करना है, ताकि भविष्य में होने वाले चुनावों में पार्टी अपनी स्थिति को मजबूत कर सके। बैठक में हाल की में हुए उप चुनावों में हार के कारणों की समीक्षा तो होगी ही साथ ही आगामी चुनावों के लिए पार्टी में किस तरह का सुधार किया जाए और क्या रणनीति बनाई जाए जिससे पार्टी प्रदेश में अपना जनाधार मजबूत करने में फिर से सफल हो सके। इन सब पर चर्चा भी की जाएगी। राजनीतिक जानकारों की मानें तो बीएसपी की यह बैठक काफी महत्वपूर्ण है। यह बैठक पार्टी के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है क्योंकि आगामी चुनावों में पार्टी को मजबूती से खड़ा होना होगा।