Lucknow Crime: कठौता झील के पास गला कसकर ली गई थी कारोबारी की जान, PM में खुलासा

Lucknow Crime: पुलिस ने बुधवार को शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गुरुवार को पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

Report :  Santosh Tiwari
Update:2024-11-15 12:26 IST

कठौता झील के पास गला कसकर ली गई थी कारोबारी की जान  (photo: social media )

Lucknow Crime: बुधवार को इंदिरा नगर निवासी कॉस्मेटिक कारोबारी फरीद अनवर (43) का शव कठौता झील के पास मिला था। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला कसने से मौत होने की बात सामने आई है। शुक्रवार को इस बात की पुष्टि न्यूजट्रैक से बातचीत के दौरान चिनहट थानाध्यक्ष भरत पाठक ने की है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच शुरू की गई है। परिजनों को भी थाने बुलाया गया है। तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि परिजनों की तरफ से अभी तक तहरीर नहीं दी गई है। आज यदि उनकी तरफ से तहरीर दी जाती है तो तत्काल केस दर्ज किया जाएगा।

घर से दवा लेने निकला था कारोबारी

विगत मंगलवार को इंदिरा नगर के सेक्टर 9 निवासी फरीद अनवर घर से दवा लेने की बात कहकर निकले थे। लोहिया अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। हालांकि, वह शाम होने तक घर नहीं पहुंचे। इसके बाद परिजनों ने फोन किया तो थोड़ी देर बाद घर आने की बात कहकर उन्होंने फोन काट दिया। देर रात तक घर न आने पर परिजनों ने कई बार फिर से फोन किया लेकिन उनका फोन नहीं उठा। इस पर परिजनों ने अपने स्तर से तलाश शुरू की लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। सुबह पुलिस से सूचना मिली की भरत का शव चिनहट थानाक्षेत्र की कठौता झील के पास पड़ा है। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। पुलिस ने बुधवार को शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गुरुवार को पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

शुरू से ही लग रहा था हत्या का आरोप

इस मामले में मृतक फरीद के परिजन शुरू से ही हत्या के आरोप लगा रहे थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मारपीट फिर गला कसने से हत्या की बात सामने आई है। इसके आधार पर पुलिस अब मामले की तफ्तीश शुरू कर चुकी है। हालांकि अभी तक परिजनों ने पुलिस से मिलकर लिखित शिकायत नहीं की है। चिनहट थानाध्यक्ष ने कहा कि शुक्रवार को परिजनों को थाने बुलाया गया है। यदि वह तहरीर देते हैं तो उसके आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जाएगी।

Tags:    

Similar News