Lucknow University: दीक्षांत समारोह के लिए परिधान निर्धारित, छात्र-छात्राएं पहनेंगे ये वस्त्र

Lucknow University: छात्रों के लिए महरून कुर्ता, क्रीम चूड़ीदार पैजामा, काला जूता और अंगवस्त्र में क्रीम कलर साटन कपड़े पर बाहरी बार्डर पट्टी गोल्डन कलर और भीतर बार्डर पट्टी महरून कलर की होगी।

Report :  Abhishek Mishra
Update:2024-09-10 12:45 IST

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 16 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। इसके मद्देनजर कुलपति, छात्र, छात्राओं, शिक्षक - शिक्षिकाओं के परिधान निर्धारित कर दिए गए हैं। दीक्षांत समारोह में पुरूष शिक्षक, अधिकारी, प्राधिकारी सदस्य बंद गले का काला कोट, काली पैन्ट, काला जूता और महिला शिक्षिकाओं, अधिकारी, प्राधिकारी सदस्यों को गोल्डेन बॉर्डर सहित क्रीम सिल्क साडी, क्रीम ब्लाउज व काला जूता पहनना होगा।

कैशियर कार्यालय में जमा होगा परिधान शुल्क

छात्रों के लिए महरून कुर्ता, क्रीम चूड़ीदार पैजामा, काला जूता और अंगवस्त्र में क्रीम कलर साटन कपड़े पर बाहरी बार्डर पट्टी गोल्डन कलर और भीतर बार्डर पट्टी महरून कलर की होगी। जबकि छात्राएं गोल्डन बॉर्डर के साथ महरून साडी या महरून कुर्ता (चुन्नी या हिजाब के साथ), चूडीदार क्रीम सलवार व क्रीम कलर के अंगवस्त्र में गोल्डन बॉर्डर होना चाहिए। कुलसचिव विद्यानंद त्रिपाठी ने बताया कि अंगवस्त्र उपाधि प्राप्तकर्ताओं को नियमानुसार देय शुल्क कैशियर कार्यालय में जमा करना होगा। 

कुलाधिपति, कुलपति, मुख्य अतिथि के भी वस्त्र निर्धारित

समारोह के लिए मुख्य अतिथि, कुलपति और कुलाधिपति के परिधान भी तय कर दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक कुलाधिपति का परिधान क्रीम सिल्क कपड़े पर गोल्ड एवं महरून जरदोजी तय किया गया है। कुलपति के लिए गोल्ड सिल्क कपड़े पर महरून जरदोजी परिधान निर्धारित है। वहीं मुख्य अतिथि डल ऑरेंज सिल्क कपडे पर गोल्ड जरदोजी में नजर आएंगे। मानद उपाधि प्राप्त कर्ता के लिए नेवी ब्लू कपडे पर गोल्ड एवं महरून जरदोजी तो कुलसचिव- हरे कपड़े पर गोल्ड जरदोजी पहनेंगे। विद्या परिषद सदस्य के लिए गोल्डन कलर साटन कपड़े पर महरून बॉर्डर का वस्त्र निर्धारित। कार्य परिषद सदस्य महरून कलर साटन कपडे पर गोल्डन बॉर्डर वस्त्र पहनेंगे। 

Tags:    

Similar News