Lucknow News: सीएम योगी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने 'अटल युवा महाकुंभ' का किया उद्घाटन
Lucknow News: अटल खेल महोत्सव में विभिन्न श्रेणियों में विजेता रहे खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों से करीब 1 हजार बच्चे पहुंचे।;
Lucknow News: भारत के पूर्व प्रधान मंत्री के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर लखनऊ में 'अटल युवा महाकुंभ' का उद्घाटन कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि दी। मंगलवार को लखनऊ स्थित केडी सिंह बाबू स्टेडियम में अटल युवा महाकुंभ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में देश के रक्षा मंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। मंच पर पहुंचकर उन्होंने लोगों अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शॉल देकर दोनों अतिथियों का स्वागत किया।
बता दें कि इस कार्यक्रम के लिए सुबह से ही भीड़ लगी हुई थी। इस बीच बच्चे और महिलाएं बारिश से बचते नजर आए। इस दौरान स्कूली बच्चों के बैंड ने शानदार प्रस्तुति भी दी।
कई तरह के प्रतियोगिताओं का आयोजन
अटल खेल महोत्सव के तहत कई तरह के प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। इसमें लखनऊ जनपद के राजकीय और गैर सरकारी उच्च प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई पर केंद्रित निबंध प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता कराई गई। इस दौरान प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया और अटल जी पर केंद्रित वृत्त चित्र का प्रसारण भी हुआ। इस दौरान अटल खेल महोत्सव में विभिन्न श्रेणियों में विजेता रहे खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों से करीब 1 हजार बच्चे पहुंचे। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहें।
अटल जी की कार्यशैली और निर्णयों की पूरी दुनिया कायल थी- राजनाथ सिंह
इस दौरान रक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा, "श्रध्येय अटल जी का व्यक्तित्व इतना विराट था कि उनकी कार्यशैली और निर्णयों की पूरी दुनिया कायल थी। लखनऊ अटल जी के दिल में बसता था और यहां के लोग उन्हें उतनी ही गहराई से जानते और समझते थे।" उन्होंने अटल जी के जीवन के अनेक प्रसंगों को याद करते हुए उनकी हाजिरजवाबी और सहजता का जिक्र किया। उन्होंने पाकिस्तान दौरे के दौरान अटल जी के चर्चित जवाब को याद करते हुए कहा, "एक महिला पत्रकार ने जब उनसे कहा कि मैं आपसे शादी करना चाहती हूं, बशर्ते आप मुझे मुंह दिखाई में कश्मीर दें, तो अटल जी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, 'मैं तैयार हूं, अगर आप दहेज में पूरा पाकिस्तान दें।' इस जवाब ने उनकी चतुराई और सहजता को पूरी दुनिया के सामने प्रस्तुत किया।"
रक्षा मंत्री ने अटल जी के साथ अपने व्यक्तिगत अनुभवों को साझा करते हुए कहा, "मुझे उनके साथ एक अभिभावक का स्नेह और मंत्रिमंडल में सहकर्मी के रूप में काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उनकी सरकार जब एक वोट से गिरी, तब उनके ऐतिहासिक भाषण ने लोकतंत्र और देशप्रेम की नई परिभाषा गढ़ी। उन्होंने कहा था, 'सरकारें आएंगी-जाएंगी, पार्टियां बनेंगी-बिगड़ेंगी, लेकिन यह देश और इसका लोकतंत्र अमर रहना चाहिए।' यह उनकी दूरदर्शिता और सिद्धांतवाद का प्रमाण था।"
वहीं सीएम योगी ने कहा कि कुम्भ भारत की पहचान है। सनातन व आध्याात्मिक ऊर्जा की अनुभूति का समागम है, उस महासमागम का जो दृश्य 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में दिखेगा, उसकी झांकी आज यहां देखने को मिल रही है।सीएम ने अटल जी की कविता 'कदम मिलाकर चलना होगा' सुनाई। बोले-इस युवा कुम्भ ने अटल जी की स्मृतियों को ताजा किया है। उन्होंने कहा कि मैंने सुबह आयोजकों को फोन कर पूछा कि कार्यक्रम होगा, तो बताया गया कि यह युवा ऊर्जा का प्रतीक कार्यक्रम है। कार्यक्रम भव्यता से होगा। वास्तव में, आज मौसम की परवाह किए बिना बच्चों ने अटल जी की स्मृतियों को याद किया है। सीएम ने कहाकि कल अटल जी का जन्म शताब्दी वर्ष है और आज उसका शुभारंभ इतनी भव्यता से हो रहा है। सीएम ने प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को बधाई दी। प्रतिभागी बच्चों को शुभकामना देते हुए कहा कि कदम मिलाकर चलेंगे तो लक्ष्य प्राप्त होगा। सीएम ने आयोजन में शामिल सभी संस्थाओं को भी साधुवाद दिया।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधान परिषद सदस्य डॉ. महेंद्र सिंह, इंजी. अवनीश सिंह, पवन सिंह चौहान, विधायक डॉ. नीरज बोरा, योगेश शुक्ल, अमरेश कुमार, ओपी श्रीवास्तव, जय देवी, पूर्व मंत्री मोहसिन रजा आदि मौजूद रहे।