CM Yogi ने SGPGI को दी सात परियोजनाओं की सौगात, तीमारदारों के लिए बनेगा 1000 बेड का रैन बसेरा

Lucknow News: सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विशेष रूप से बाल रोग के लिए कोई संस्थान देखने को नहीं मिलता है। पूर्वी यूपी में बच्चों से जुड़ी बीमारियां को नजदीक से देखा है। डबल इंजन की सरकार से स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बेहतर हुई हैं।;

Report :  Abhishek Mishra
Update:2024-10-22 13:30 IST

Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में मरीजों के लिए चार नई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। यहां सीएम ने तीन परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया।इससे इलाज के लिए आने वाले मरीजों व तीमारदारों काफी सहूलियत होगी।

सीएम ने किया परियोजनाओं का शुभारंभ 

पीजीआई के सीवी रमन सभागार में मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें सीएम योगी ने मरीजों के लिए नई परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इसके जरिए संस्थान में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को काफी फायदा होगा। यहां प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे। 

हर परिवार की पहली आस पीजीआई 

समारोह में सीएम योगी ने कहा कि पीजीआई को 1147 करोड़ की परियोजनाओं की शुरूआत के लिए बधाई। संस्थान की शानदार यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए चिकित्सकों का अभिनंदन करता हूं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसी जिले में यदि कोई गंभीर रूप से बीमार होता है तो परिवार की पहली आस पीजीआई होता है। आज प्रदेश के 64 जिलों में मेडिकल कॉलेज हैं। यह एक बड़ी उपलब्धि है। एमबीबीएस की सीटों दोगुनी हुई हैं।

वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज की ओर प्रदेश अग्रसर

सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विशेष रूप से बाल रोग के लिए कोई संस्थान देखने को नहीं मिलता है। पूर्वी यूपी में बच्चों से जुड़ी बीमारियां को नजदीक से देखा है। डबल इंजन की सरकार से स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बेहतर हुई हैं।प्रदेश में इंसेफलाइटिस बीमारी से काफी हद तक निजात मिला है। कोरोना के समय मास्टर ट्रेनर पीजीआई ने ही तैयार किए। इसके लिए पूरे संस्थान की टीम बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा कि आज हम वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज की ओर अग्रसर हैं। सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खुलने से पीजीआई पर लोड कम होगा। पीजीआई से छह मेडिकल कॉलेज जुड़े हैं। इसकी संख्या में इजाफा करने का लक्ष्य है। 

एक हजार बेड का रैन बसेरा बनेगा

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि पीजीआई ने चिकित्सा क्षेत्र में सभी पैमाने तय किए है। चिकित्सकों का काम पुण्य का काम है। सलोनी फाउंडेशन द्वारा बहुत बड़ा कार्य प्रदेश में शुरू किया है। फाउंडेशन का उद्देश्य है कि कोई बच्चा हार्ट की बीमारी से न मरे। उन्होंने कहा कि पांच सौ करोड़ की लागत से सलोनी हार्ट सेंटर शुरू किया जा रहा है। संस्थान में पीडियाट्रिक सेंटर की शुरुआत हो रही है। डायबिटीज के इलाज के लिए एडवांस डायबिटिक सेंटर की शुरुआत हो रही है। तीमारदारों के लिए एक हजार बेड का रैन बसेरा बनाया जाएगा। 

पीजीआई में इन परियोजनाओं की हुई शुरुआत

पीजीआई में मुख्यमंत्री योगी एडवांस डायबिटिक सेंटर, टेली आईसीयू, सलोनी हॉर्ट सेंटर (प्रथम चरण) व कॉलेज ऑफ मेडिकल टेक्नोलॉजी का छात्रावास का उद्घाटन किया। इसके साथ ही सीएम ने एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर, सलोनी हॉर्ट सेंटर (द्वितीय चरण) व रैन बसेरा का शिलान्यास किया। सलोनी हॉर्ट सेंटर उत्कृष्टता का सेंटर का एमओयू हुआ।

Tags:    

Similar News