CM Yogi: सीएम योगी आदित्यनाथ कल पहुंचेंगे गोंडा, स्टार्टअप प्रदर्शनी का करेंगे उद्धाटन
CM Yogi: सीएम गुरूवार दोपहर 12.10 बजे बहराइच के मिहीपुरवा से गोंडा रिजर्व पुलिस लाइन पहुंचेंगे। यहां से सड़क मार्ग से सीएम योगी का काफिला गोंडा मेडिकल कॉलेज पहुंचेगा।;
cm yogi adityanath
CM Yogi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरूवार को गोंडा जनपद पहुंचेंगे। सीएम योगी के जनपद आगमन को लेकर तेजी से तैयारियां की जा रही है। साथ ही सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किये गये हैं। सीएम गुरूवार दोपहर 12.10 बजे बहराइच के मिहीपुरवा से गोंडा रिजर्व पुलिस लाइन पहुंचेंगे। यहां से सड़क मार्ग से सीएम योगी का काफिला गोंडा मेडिकल कॉलेज पहुंचेगा। जहां मुख्यमंत्री युवा योजना और युवा उद्यमियों के लिए स्टार्टअप की प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत देवीपाटन मंडल के गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच और बलरामपुर जनपद के कुल 1,282 लाभार्थियों को स्वरोजगार शुरू करने के लिए पांच लाख रुपये का ऋण प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत लाभार्थियों को 05 लाख रुपये का चार साल के लिए ब्याज मुक्त लोन व एकमुश्त 10 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। इसके साथ ही नए उद्यम स्थापित करने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित भी किया जाएगा।
कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस में 25 मिनट रूकेंगे। फिर इसके बाद मुख्यमंत्री जिला पंचायत सभागार में देवीपाटन मंडल के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ दोपहर दो बजे लगभग करीब एक घंटे तक विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक के दौरान बहराइच, श्रावस्ती और बलरामपुर के जनप्रतिनिधि वर्जुअल माध्यम से प्रतिभाग करेंगे।
बलरामपुर में नवरात्र मेला को लेकर करेंगे समीक्षा बैठक
गोंडा के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ बलरामपुर जनपद पहुंचेंगे। जहां तुलसीपुर मंदिर में नवरात्र मेला की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में मुख्यमंत्री नवरात्र मेले के आयोजन को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश देंगे। मुख्यमंत्री तुलसीपुर मंदिर में ही गुरूवार को रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन शुक्रवार (21मार्च) को सुबह नौ बजे मुख्यमंत्री अयोध्या के लिए रवाना हो जायेंगे। अयोध्या में मुख्यमंत्री कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री योगी सायं चार बजे लखनऊ के लिए रवाना हो जायेंगे।