Lucknow Crime: अवैध गोदाम में हुए सिलेंडर ब्लास्ट में घायल व्यक्ति की अस्पताल में मौत

Lucknow Crime: दुबग्गा थानाक्षेत्र के शाहपुर भमरौली में रोहित गुप्ता नामक व्यक्ति का मकान था। इस मकान में अवैध रूप से सिलेंडर रिफिलिंग और कालाबाजारी का धंधा चल रहा था।;

Written By :  Santosh Tiwari
Update:2024-12-08 20:26 IST
Photo- Social Media

Lucknow Crime: दुबग्गा के शाहपुर भमरौली स्थित ग्रीन सिटी में शुक्रवार को अवैध गैस रिफिलिंग गोदाम में हुए सिलेंडर ब्लास्ट में घायल हुए संजीत कनौजिया (24) की मौत हो गई। हालत गंभीर होने के चलते शुक्रवार से उनका इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा था। रविवार देर रात इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, हादसे के बाद एसीपी को मामले की जांच सौंपी गई है।

यह था हादसा

दुबग्गा थानाक्षेत्र के शाहपुर भमरौली में रोहित गुप्ता नामक व्यक्ति का मकान था। इस मकान में अवैध रूप से सिलेंडर रिफिलिंग और कालाबाजारी का धंधा चल रहा था। शुक्रवार को अवैध रिफिलिंग के दौरान एक सिलेंडर में लीकेज हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना उस समय हुई जब गैस सिलेंडर में लीकेज कारण आग लग गई। देखते ही देखते सिलेंडर में जोरदार धमाका हुआ जिससे घर का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में घर के सामने खेल रहे बच्चे दीशान (5) और आयशा (7) के साथ ही करीब आधा दर्जन अन्य लोग घायल हुए थे। धमाके के कारण पास केएफ मकानों में दरारें आ गई थी। हादसे के बाद मकान के अंदर से पुलिस को भारी मात्रा में खाली और एलपीजी से भरे हुए कई सिलेंडर मिले थे।

बीट प्रभारी और सिपाही हो चुके हैं सस्पेंड

स्थानीय पुलिस की लापरवाही के अवैध रिफिलिंग का धंधा चल रहा था। पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। लापरवाही करने के मामले में शनिवार को बीट प्रभारी सब इंस्पेक्टर रामसेवक राणा और बीट आरक्षी मनोज कुमार को डीसीपी पश्चिम ने सस्पेंड कर दिया। साथ ही इस पूरे मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त मलिहाबाद को सौंपी गई है। हादसे में घायल 5 अन्य लोगों का अब भी ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। इनमें से दो लोगों की हालत गंभीर है।

Tags:    

Similar News