Lucknow Crime: तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवारों को मारी टक्कर, दम्पत्ति की मौत, तीन बच्चे घायल

Lucknow Crime: मूलरूप से बाराबंकी जनपद के रहने वाले कुशमेश कनौजिया (40) सेखनापुर गांव में अपनी पत्नी आरती कनौजिया (38) व बच्चों के साथ रहते थे।

Written By :  Santosh Tiwari
Update:2024-12-02 18:31 IST

सुल्तानपुर हाइवे पर हुआ हादसा। Photo- Newstrack

Lucknow Crime: सोमवार की शाम गोसाईगंज थानाक्षेत्र के चाँद सराय गांव के पास नेशनल हाइवे-56 पर तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार दम्पत्ति को रौंद दिया। हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर लगने के बाद स्कूटी सवार पति-पत्नी और बच्चे छिटककर दूर जा गिरे। दम्पत्ति को रौंदते हुए ट्रक आगे निकल गया। वहीँ, तीनों मासूमों को भी चोटें आई हैं। सूचना पर पहुंची गोसाईगंज पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। जबकि तीनों बच्चों को इलाज के लिए गोसाईगंज CHC भेजा है।  

बाराबंकी से आ रहे थे अपने घर

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूलरूप से बाराबंकी जनपद के रहने वाले कुशमेश कनौजिया (40) सेखनापुर गांव में अपनी पत्नी आरती कनौजिया (38) व बच्चों के साथ रहते थे। सोमवार को वह स्कूटी से बाराबंकी से वापस सेखनापुर आ रहे थे। साथ में उनकी पत्नी आरती और तीन बेटियां श्रद्धाया, प्रतिज्ञा और प्रज्ञा भी थी। वह लोग गोसाईगंज थानाक्षेत्र के चाँद सराय गांव के पास पहुंचे थे। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बच्चे छिटककर दूर जा गिरे। जबकि दम्पत्ति को ट्रक ने बुरी तरह रौंद दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीँ, तीनों बेटियों को मामूली चोटें आई हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि तीनों बेटियों को इलाज के लिए गोसाईगंज CHC में भर्ती कराया है। मासूम बेटी प्रतिज्ञा के सिर में चोट ज्यादा आई है। जबकि अन्य मामूली घायल हैं।

गठरी में ले जाना पड़ा शव

हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर जिसने भी देखा वह दंग रह गया। ट्रक के रौंदने से शवों के टुकड़े टुकड़े हो गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह सभी टुकड़ों को इकट्ठा कर गठरी में रखा। इसके बाद उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीँ, हादसे के बाद काफी देर तक यातायात भी बाधित रहा। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद यातायात सुचारु कराया। 

तेज रफ्तार ने मासूमों को कर दिया अनाथ

गोसाईगंज CHC में भर्ती बच्चे। Photo- Newstrack 

गोसाईगंज में हुए हादसे ने मासूम बच्चे प्रज्ञा, प्रतिज्ञा और श्रद्धा को अनाथ कर दिया। तेज रफ्तार के कहर ने एक झटके में बच्चों के सिर से माँ बाप का साया उठा। हादसे को जिसने भी देखा उसकी रूह काँप गई। मासूमों को अनाथ करने वाले ट्रक चालक के खिलाफ लोगों ने कार्रवाई की मांग की है। 
Tags:    

Similar News