Lucknow News: उपचुनाव के दौरान भाजपा नेता के साथ थानेदार ने खिंचाई फोटो, सपा ने EC में ज्ञापन देकर उठाई सस्पेंशन की मांग
Lucknow News: सपा ने आरोप लगाया है कि मतदाताओं में भय का वातावरण बनाने वाले कुन्दरकी के थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सेहरावत व कुन्दरकी पुलिस चौकी के प्रभारी राजनाथ का भी तत्काल जनपद से बाहर ट्रांसफर किया जाए।;
Lucknow News: समाजवादी पार्टी आगामी उपचुनावों में लगातार अधिकारियों पर भाजपा से मिली भगत कर मतदाताओं को धमकाने और चुनावों में भ्रष्टाचार करने के आरोप लगा रही है। इसी को लेकर आज प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उन्होंने मांग की है कि मुरादाबाद के कुन्दरकी विधान सभा उपचुनाव क्षेत्र में ऑन ड्यूटी वर्दी पहनकर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने और भाजपा पदाधिकारी के साथ पुलिस ड्रेस में फोटो खिंचवाने वाले मैनाठेर के थानाध्यक्ष किरनपाल सिंह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाए। सपा ने आरोप लगाया है कि मतदाताओं में भय का वातावरण बनाने वाले कुन्दरकी के थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सेहरावत व कुन्दरकी पुलिस चौकी के प्रभारी राजनाथ का भी तत्काल जनपद से बाहर ट्रांसफर किया जाए।
पुलिस कर्मी कर रहे भाजपा का प्रचार- सपा
ज्ञापन में सपा की ओर से कहा गया है कि जनपद मुरादाबाद 29-कुन्दरकी विधान सभा उप-चुनाव क्षेत्र में थाना मैनाठेर के थानाध्यक्ष किरनपाल सिंह पुलिस ड्रेस में आन ड्यूटी खुलेआम भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं और पुलिस ड्रेस में भाजपा पदाधिकारी के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं। शिकायत के साथ ही सपा की ओर से भाजपा नेता किरनपाल सिंह के साथ थानेदार की फोटो भी सपा ने ज्ञापन में लगाईं है।
मतदाताओं को धमका रहे थानेदार और चौकी इंचार्ज
ज्ञापन में सपा ने पुलिस थाना कुन्दरकी के पुलिस थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सेहरावत व पुलिस चौकी कुन्दरकी के प्रभारी राजनाथ सिंह पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के परम्परागत मतदाताओं खासतौर से मुस्लिम मतदाताओं से मतदान नहीं करने के लिए दबाव बनाकर उन्हें भयभीत व प्रताड़ित कर रहे हैं। पुलिस कर्मियों द्वारा प्राइवेट फोन नम्बरों से सभ्रान्त व प्रतिष्ठित नागरिकों, ग्राम प्रधानों, राशन डीलरों, ट्रान्सपोर्ट मालिको को पुलिस थानों में बुलाकर भाजपा के पक्ष में प्रचार व मतदान के लिए दबाव बनाया जा रहा है।
सपा के प्रचार में लगी गाड़ियां जबरन कर रहे बंद, हो रही चालकों की पिटाई
चुनाव आयोग को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि चुनाव प्रचार के लिए प्रशासन द्वारा वैैधानिक रूप से अनुमति प्राप्त चुनाव प्रचार वाहनों को पुलिस कर्मियो द्वारा जगह-जगह रोककर ड्राइवरों को मारा-पीटा जा रहा है। वैधानिक रूप से अनुमति प्राप्त प्रचार वाहनों को भी पुलिस थानों में बन्द किया जा रहा है। 29-कुन्दरकी विधान सभा उप-चुनाव क्षेत्र में पुलिसकर्मी सिविलियन ड्रेस में घूम-घूम कर सपा समर्थक मतदाताओं में भय का वातावरण बना रहे हैं। पुलिस तांडव कर रही है जिससे चुनाव प्रभावित हो रहा है, ऐसे में निष्पक्ष चुनाव सम्भव नहीं है। इस दौरान सपा ने पूर्व में की गई शिकायतों का भी जिक्र किया और उन पर कोई कार्रवाई न होने की बात कही।