Lucknow News: 'जनेऊ तोड़कर... पिलाई पेशाब', लखनऊ में क्लाइंट के घर होली मिलने पहुंचे वकील के साथ जातिसूचक गालियां देकर हुई मारपीट

Lucknow News: पारा थाना के शिवपुरी चौकी जलालपुर के रहने वाले वकील अपने क्लाइंट के घर होली मिलने गए थे, जहाँ पहले तो उन्हें शराब पिलाने का दबाव बनाया गया और बाद में मारपीट करते हुए जबरन पेशाब पिलाई गई।;

Update:2025-03-26 21:08 IST

lawyer was beaten up and forced to drink urine while being abused with casteist slurs in Para 

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में पेशाब कांड से जुड़े मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते मंगलवार देर रात बिजली विभाग के JE के द्वारा एक उपभोगता के ऊपर मारपीट के बाद पेशाब करने का मामला सामने आया था। इसी बीच के बाद अब बुधवार को भी इसी से जुड़ा एक नया प्रकरण लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र से सामने आया। बताया जाता है कि पारा थाना के शिवपुरी चौकी जलालपुर के रहने वाले वकील अपने क्लाइंट के घर होली मिलने गए थे, जहाँ पहले तो उन्हें शराब पिलाने का दबाव बनाया गया और बाद में मारपीट करते हुए जबरन पेशाब पिलाई गई। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हालांकि, पुलिस पीड़ित की ओर से लगाए गए आरोपों को गलत बता रही है।


क्लाइंट ने होली मिलने बुलाया और सामने रख दिए देशी शराब के डिब्बे

पारा इलाजे के रहने वाले धीरसेन भट्ट पेशे से वकील हैं। उनका कहना है कि उनके क्लाइंट विनोद कुमार ने देर रात करीब 9 बजे उन्हें होली मिलन की बात कहकर अपने घर बुलाया था। घर पहुंचने पर क्लाइंट विनोद ने घर के बाहर बने अपने ऑफिस में बिठा दिया। उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद विनोद ने देसी शराब के डिब्बे लाकर सामने मेज पर रख दिए। इस पर जब पीड़ित ने शराब पीना बंद करने की बात कही तो विनोद ने देशी शराब का डिब्बा फाड़कर उसमें से शराब निकालकर गिलास में डाल दिया और जबरदस्ती पिला दी।

आरोपी ने दरवाजे पर लिखा- 'वकील का आना मना है'

पीड़ित वकील ने बताया कि इसी दौरान उनकी नजर कार्यालय के दरवाजे पर लगी नेमप्लेट पर पड़ी, जिसमें पीड़ित के नाम के साथ लिखा था कि बिना अनुमति के वकील धीरसेन का आना मना है। जिसके बाद इस हरकत का विरोध करने पर आरोपी ने पीड़ित वकील के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच आरोपी विनोद के एआत आए एक युवक ने पास में रखे डंडे से सिर पर हमला कर दिया। हमले के दौरान पीड़ित वकील का हाथ बीच में आ गया, जिससे हाथ में चोट आ गयी।

पीड़ित वकील ने जबरन पेशाब पिलाने का लगाया आरोप

पीड़ित के अनुसार, मारपीट के दौरान एक अन्य व्यक्ति के द्वारा गालियां देते हुए पास में रखे ग्लास में पेशाब भरी गई और फिर जबरन वकील को पिलाया गया। इतना ही नहीं, जातिसूचक गालियां देते हुए पीड़ित का जनेऊ भी तोड़ दिया गया। मौके पर पीड़ित के गले में पहनी सोने की चेन छीनते हुए आरोपियों की ओर से जमकर मारपीट की गई। आहोर मचाने पर बाहर से लोग आए और उन्होंने बचाया। पीड़ित ने इस घटना को लेकर थाने में तहरीर दी है। वहीं, इंस्पेक्टर पारा का कहना है कि वकील की ओर से लगाये गए गंभीर आरोप झूठे हैं। दोनों के बीच शराब पीने को लेकर सिर्फ विवाद हुआ था। हालांकि, इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News