Lucknow University: बीए ऑनर्स की परिक्षाएं 27 से, बीएससी गृह विज्ञान के परिणाम जारी

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय ने एमएससी, एमए, बीटेक और एलएलबी पाठ्यक्रमों के चुनौती मूल्यांकन के परिणाम भी घोषित कर दिए हैं।;

Report :  Abhishek Mishra
Update:2024-01-25 13:38 IST

Lucknow University (photo: social media ) 

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय में विषम सेमेस्टर परीक्षा 2023 के तहत बीएससी होम साइंस (गृह विज्ञान) के पांचवे सेमेस्टर के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही बीए ऑनर्स, बीएससी गृह विज्ञान (नॉन एनईपी) का परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। लखनऊ विश्वविद्यालय ने एमएससी, एमए, बीटेक और एलएलबी पाठ्यक्रमों के चुनौती मूल्यांकन के परिणाम भी घोषित कर दिए हैं।

बीएससी गृह विज्ञान के नतीजे जारी

लखनऊ विश्वविद्यालय ने विषम सेमेस्टर परीक्षा-2023 के तहत बीएससी गृह विज्ञान के पांचवे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। इस विषय के परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे देख सकते हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव के मुताबिक बीएससी गृह विज्ञान के पांचवे सेमेस्टर के नियमित, बैक, पेपर, एग्जेंपटेड और इंप्रूवमेंट परीक्षाओं के परिणाम जारी किए गए हैं।

27 से शुरु होगी बीएससी होम साइंस की परीक्षा

विश्वविद्यालय में विषम सेमेस्टर परीक्षा-2023 के बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र और बीएससी गृह विज्ञान (नॉन एनईपी) का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है। इस परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र के तीसरे और पांचवे सेमेस्टर की परीक्षाएं 27 जनवरी से शुरु होंगी। यह परीक्षाएं दो फरवरी तक चलेंगी। बीएससी गृह विज्ञान (नॉन एनईपी) के पांचवे सेमेस्टर की परीक्षाएं 27 जनवरी से 31 जनवरी तक होंगी। प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव ने कहा कि सभी विद्यार्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यह परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं।

चुनौती मूल्यांकन के नतीजे घोषित

लखनऊ विश्वविद्यालय ने एमएससी, बीटेक, एलएलबी और एमए पाठ्यक्रमों के चुनौती मूल्यांकन के नतीजे घोषित किया है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि एमए व एमएससी दूसरे और चौथे सेमेस्टर के सात, बीटेक दूसरे सेमेस्टर के चार और एलएलबी चतुर्थ व एलएलबी ऑनर्स आठवंग सेमेस्टर के सात विद्यार्थियों के चुनौती मूल्यांकन के नतीजे जारी किए गए हैं। परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यह नतीजे देख सकते हैं।

Tags:    

Similar News